Operation Sindoor: देशभर में 27 एयरपोर्ट बंद, इन जिलों के स्कूलों की छुट्टी का ऐलान, पढ़ें पूरी खबर

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक ( air strike) कर आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद देशभर में कई जगह पर हाई अलर्ट(high alert) जारी कर दिया गया। इसके चलते सैकड़ों फ्लाइट्स(flights) और कई राज्यों में स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है। जोधपुर प्रशासन ने भी स्कूलों को बंद रखने को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भी स्कूल अगले आदेश आने तक बंद रखे जाएंगे। साथ ही उन एयरपोर्ट्स(airports) की लिस्ट भी सामने आई है, जिनको बंद रखने का ऐलान किया गया है।
कहाँ कहाँ स्कूलों की छुट्टी का ऐलान ?

तनाव के बाद पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर और गुरदासपुर में स्कूलों को बंध रखने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा, राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर में स्कूल बंद रहेंगे। अभी वर्तमान स्थिति को देखते हुए जोधपुर प्रशासन ने भी एक नोटफिकेशन जारी किया है, जिसमें जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के आदेश के मुताबिक कहा गया कि ‘आज से अगले आदेश तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान किया जाता है।
इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर में जम्मू, कठुआ, सांबा, पुंछ, राजौरी, बारामुल्ला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में सभी सरकारी और गैर- सरकारी स्कूलों को आज बंद रखने का ऐलान

27 एयरपोर्ट बंद करने का ऐलान
ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच देशभर में 27 एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। जिन एयरपोर्ट्स(airports) को बंद किया गया है, उनमें धर्मशाला, हिंडन, ग्वालियर, किशनगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, पटियाला, शिमला, गग्गल, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, हलवारा, पठानकोट, जम्मू, लेह, थोइस, लुधियाना, भुंतर, भटिंडा, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, भुज और चंडीगढ़ का नाम शामिल हैं। फिलहाल इन एयरपोर्ट को अनिश्चित काल के लिए बंद किया गया है। वहीं, बुधवार को दिल्ली एयरोपोर्ट ने भी आने-जाने वाली कम से कम 250 उड़ानें रद्द कर दी हैं।












