Bulldozer Action Of Gurugram Police : हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण पर पुलिस का चला पीला पंजा, जमकर मचाई तोड़फोड़

Bulldozer Action Of Gurugram Police : गुरुग्राम में संगठित अपराध और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। थाना भौंडसी क्षेत्र में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई। पुलिस का स्पष्ट कहना है कि यह कदम अपराध से अर्जित संपत्ति, दबंगई और कानून को चुनौती देने की प्रवृत्ति के खिलाफ एक कड़ा संदेश है।
किसके खिलाफ हुई कार्रवाई
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गांव अलीपुर निवासी नरेन्द्र उर्फ सोनू राठी एक चिन्हित हिस्ट्रीशीटर एवं संगठित अपराध में संलिप्त आरोपी है। उसके खिलाफ वर्ष 2008 से लेकर 2025 तक हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, अपहरण, अवैध हथियार, पुलिस पार्टी पर हमला, अवैध कब्जा और फायरिंग जैसे गंभीर आरोपों में कुल 19 अभियोग दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का गांव अलीपुर निवासी अशोक राठी के साथ लंबे समय से आपराधिक रंजिश, गैंगवार और वर्चस्व को लेकर गंभीर विवाद चला आ रहा था। इसी रंजिश के चलते 16 नवंबर 2019 को अशोक राठी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की गई थी । इस मामले सहित सोनू राठी के खिलाफ कुल 19 अभियोग विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, रंगदारी और हालिया BNS के तहत मामले भी शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने अपने आपराधिक प्रभाव और दबंगई के बल पर सरकारी/सार्वजनिक भूमि पर अवैध निर्माण कर रखा था, जिसे लंबे समय से शिकायतों के बाद चिन्हित किया गया।

कैसे चली बुलडोजर कार्रवाई
कार्रवाई से पहले पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी भी तरह के विरोध या तनाव की स्थिति से निपटा जा सके।
इसके बाद नियमानुसार चिन्हित किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। कुछ ही घंटों में अवैध ढांचे को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह निर्माण न तो स्वीकृत नक्शे के अनुरूप था और न ही इसके लिए किसी प्रकार की वैध अनुमति ली गई थी।

पुलिस और प्रशासन का सख्त संदेश
गुरुग्राम पुलिस ने साफ शब्दों में कहा है कि यह कार्रवाई किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि अपराध की जड़ों पर प्रहार है।

पुलिस का संदेश स्पष्ट है:
अपराध से अर्जित संपत्ति और अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
हिस्ट्रीशीटर और संगठित अपराधियों के सामाजिक, आर्थिक और भौतिक ढांचे को तोड़ा जाएगा।
कानून को चुनौती देने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध कब्जे, रंगदारी या आपराधिक गतिविधि की सूचना निर्भय होकर पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।











