Gurugram News

Online Registry : हरियाणा में बदल गए रजिस्ट्री के नियम, अब बिना ‘कागज़’ के घर बैठे होगी रजिस्ट्रियां

इस प्रक्रिया के लागू होने के बाद आपको सभी काम ऑनलाइन कराने होंगे जिनमें आधार और ओटीपी सत्यापन, स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान भी ऑनलाइन ही होगा

Advertisement
Advertisement

Online Registry : गुरुग्राम सहित पूरे हरियाणा की तहसीलों और उप तहसीलों में अब बिना कागज के रजिस्ट्रियां होंगी । जरा रुकिए बिना कागज मतलब ये नहीं कि किसी भी जमीन की रजिस्ट्री आप करा सकेंगे । बिना कागज़ के मतलब अब हरियाणा की तहसीलों में अब पेपरलेस रजिस्ट्री लागू कर दी गई है । इसका मतलब ये है कि अब आपको अपनी जमीन के कागज़ लेकर जगह जगह दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे क्योंकि सभी रिकॉर्ड्स अब ऑनलाइन कर दिए गए हैं ।

अब अगर आपको कोई जमीन खरीदनी या बेचनी है तो तहसीलों में आपको कोई कागज ले जाने की जरुरत नहीं है, आपको तहसील में केवल फोटो खिचवानें के लिए ही तहसील जाना होगा । इस प्रक्रिया के लागू होने के बाद आपको सभी काम ऑनलाइन कराने होंगे जिनमें आधार और ओटीपी सत्यापन, स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान भी ऑनलाइन ही होगा । इस नई प्रणाली से फर्जीवाड़े की संभावनाएं लगभग खत्म हो जाएंगी ।

Advertisement

ऑनलाइन रजिस्ट्री से बढेगी पारदर्शिता :

राजस्व विभाग के अनुसार जिनको रजिस्ट्री करानी है उनको https://eregistration.revenueharyana.gov.in पर लोगिन करके अपना आधार सत्यापन कराना होगा जिसके बाद आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से रजिस्ट्री करा सकेंगे । तहसीलों के सभी दस्तावेज डिजिटल हो जाएंगे और आपको तहसील में किसी भी तरह के कागज ले जाने की जरुरत नहीं होगी । बल्कि ऑनलाइन ही सारी प्रक्रिया करनी होगी । इसके बाद रजिस्ट्रियों में पारदर्शिता आएगी ।

हरियाणा में 3 नवंबर से लागू हो रही इस नई प्रणाली में अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप किसी भी तकनीकी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2137 पर संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं या फिर nodalofficer-it@revhry.gov.in पर भी इमेल कर सकते हैं ।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!