Online Classes : गुरुग्राम में पांचवी तक के स्कूल होंगे बंद ? Hybrid Mode में क्लास लगाने के आदेश जारी

Online Classes : गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता के लगातार “बहुत खराब” श्रेणी में बने रहने के चलते ग्रैप-4 (GRAP-4) के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त, गुरुग्राम की ओर से एक अहम आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार जिले में कक्षा 5वीं तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में संचालित किए जाएंगे।

यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि बढ़ते वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव से उन्हें बचाया जा सके।

क्या है आदेश में खास

जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि गुरुग्राम जिले में प्राथमिक स्तर यानी कक्षा 5वीं तक की पढ़ाई फिजिकल और ऑनलाइन दोनों माध्यमों (हाइब्रिड मोड) में कराई जाएगी। जहां ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है, वहां स्कूल इस विकल्प को अपनाएंगे।

इसके साथ ही यह भी साफ किया गया है कि ऑनलाइन मोड चुनने का अंतिम फैसला छात्रों और उनके अभिभावकों पर निर्भर करेगा। यानी माता-पिता चाहें तो बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं या फिर ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प चुन सकते हैं ।

Online Classes

AQI ‘Very Poor’ होने से लिया गया फैसला

प्रशासन के अनुसार बीते कई दिनों से गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) “Very Poor” श्रेणी में बना हुआ है। ग्रैप-4 के तहत निर्माण कार्यों, वाहनों और अन्य गतिविधियों पर पहले ही सख्त पाबंदियां लागू हैं। अब बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए शिक्षा व्यवस्था में भी यह अस्थायी बदलाव किया गया है।

अभिभावकों और स्कूलों को राहत

इस फैसले से अभिभावकों को राहत मिली है, क्योंकि वे प्रदूषण के दौरान बच्चों की सेहत को देखते हुए सुरक्षित विकल्प चुन सकेंगे। वहीं स्कूलों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे आदेश का सख्ती से पालन करें और ऑनलाइन पढ़ाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि AQI में सुधार होते ही आगे के निर्णय स्थिति की समीक्षा के बाद लिए जाएंगे। फिलहाल ग्रैप-4 के दौरान यह व्यवस्था लागू रहेगी।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!