Attack On THAR : घर के बाहर खड़ी थार में पेट्रोल डालकर लगा दी आग, CCTV में कैद हुई घटना

Attack On THAR : गुरुग्राम के बिलासपुर क्षेत्र स्थित सिधरावली गांव में सोमवार-मंगलवार की आधी रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है । शरारती तत्वों ने घर के बाहर खड़ी महिंद्रा थार गाड़ी में आग लगा दी । आग इतनी तेजी से फैली कि पास खड़ी मारुति वैगनआर भी इसकी चपेट में आ गई। देखते ही देखते दोनों वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए । आग लगाने की ये पूरी घटना सीसटीवी कैमरे में कैद हो गई ।

गाड़ियां मकान के बिल्कुल पास खड़ी थीं, जिस कारण आग की लपटों से घर के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

आधी रात शोर सुनकर बाहर निकला परिवार

थार के मालिक रमन यादव ने बताया कि वे रात को परिवार सहित घर में सो रहे थे। करीब रात दो बजे के आसपास अचानक शोर सुनकर बाहर निकले तो उनकी थार धूं-धूं कर जल रही थी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में वैगनआर भी जलने लगी। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह कबाड़ में तब्दील हो चुके थे।

पहले भी हो चुका है हमला, शीशे तोड़े गए थे

पीड़ित रमन यादव का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। अक्टूबर के महीने में भी उनकी थार के शीशे अज्ञात लोगों ने तोड़ दिए थे । उस समय भी पुलिस में शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई । पीडित रमन यादव ने बिलासपुर थाने में दर्ज कराई FIR में आरोप लगाया है कि इलाके में ही रहने वाले कुछ व्यक्ति अवैध नशे का कारोबार करते हैं जिन्होने पहले भी उनकी खडी गाड़ी पर हमला किया था ।

FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित की शिकायत के आधार पर बिलासपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह घटना 16 दिसंबर 2025 की रात करीब 2 बजे के आसपास की है। इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 326(f) के तहत FIR नंबर 0502 दर्ज की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगजनी के पीछे पुरानी रंजिश या किसी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!