Gurugram News

Gurugram में बेकाबू ट्रॉला कैब पर पलटा, एक की मौत, दो घायल

कैब पूरी तरह पिचक चुकी थी। बताया गया कि कैब के अंदर फंसे तीन लोगों को गाड़ी की छत तोड़कर बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल भेजा गया।

Advertisement
Advertisement

Gurugram News Network :  गुरुवार की सुबह गुरुग्राम में सेक्टर-49/50 की रेडलाइट के पास रोड़ी (पत्थर के टुकड़े) से भरा एक अनियंत्रित ट्रॉला मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) की एक कैब पर पलट गया, जिससे एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस भीषण दुर्घटना में कैब बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।   कैब ड्राइवर, कंपनी स्टाफ समेत कुल दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक व्यक्ति एमएनसी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत था और वह कैब में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा था । यह सीट ट्रॉले के नीचे दबने से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई। दुर्घटना के वक्त कैब स्टाफ को पिकअप करने जा रही थी । कार में उस समय मल्टीनेशनल कंपनी की एक महिला कर्मचारी भी मौजूद थी जो कि हादसे में घायल हुईं है । कार के ड्राइवर और महिला कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

Advertisement

 

एक प्रत्यक्षदर्शी ने हादसे का खौफनाक मंजर बयां करते हुए बताया कि सुबह करीब पौने सात बजे रोड़ी से लदा ट्रक सेक्टर 49-50 ट्रैफिक लाइट पर बाईं ओर मुड़ रहा था। उसी दौरान एमएनसी की कैब उसके बराबर में चल रही थी । अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह कैब पर पलट गया ।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। रोड़ी सड़क पर फैल जाने के कारण यातायात बाधित हो गया था। कुछ ही देर में क्रेन बुलाई गई, जिसकी मदद से ट्रॉले को कैब के ऊपर से हटाया गया।

कैब पूरी तरह पिचक चुकी थी। बताया गया कि कैब के अंदर फंसे तीन लोगों को गाड़ी की छत तोड़कर बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल भेजा गया। गनीमत यह रही कि यह हादसा सुबह के समय हुआ जब सड़कों पर भीड़ कम थी, नहीं तो दफ्तरों के समय में यह एक और बड़ा हादसा हो सकता था।

सेक्टर-50 थाना प्रभारी सुखबीर ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि हादसे में कैब में ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे सिक्योरिटी गार्ड की मृत्यु हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!