अपराध
मुनाफा कमाने के लिए दूसरे राज्य से लाता था गांजा, गिरफ्तार
Gurugram News Network – अपराध शाखा सेक्टर- 40 की टीम ने सूचना के आधार पर सेक्टर-45 व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैI आरोपी की पहचान गोंडा उत्तर-प्रदेश निवासी संतोष कुमार सिंह के रूप में हुईI आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 10 किलो गांजा बरामद किया हैI अपराध शाखा ने सेक्टर-40 थाना शिकायत देकर केस दर्ज़ कराया हैI
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया की पूछताछ आरोपी ने बताया है कि वह यह गांजा दूसरे राज्य से 6500 रुपए प्रति किलो अनुसार लाता था और गुरुग्राम में इसकी पुड़िया बनाकर ऊंचे दाम पर बेचता थाI यह गांजा उसने अपने एक अन्य साथी से ख़रीदा थाI वीरवार को आरोपी को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैI आरोपी के दूसरे साथी की तलाश की जा रही हैI