अपराधदिल्ली एनसीआर

गुरुग्राम में सीबीआई का छापा

Gurugram News Network – इफको व इंडियन पोटाश लिमिटेड द्वारा फर्टिलाइज़र खरीद में घोटाला करने के मामले में सीबीआई की टीम ने गुरुग्राम स्थित इफको कार्यालय व केस से जुड़े अधिकारियों के घर छापा मारा I सीबीआई ने यहां से केस जुड़े अहम दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं I अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही सीबीआई दोबारा गुरुग्राम रुख कर सकती है I


सीबीआई अधिकारियों ने बताया की कुछ समय पहले इफको व इंडियन पोटाश लिमिटेड ने कई हजार मीट्रिक टन फर्टिलाइज़र दुबई की मेसर्स किसान इंटरनेशनल ख़रीदा था I इसे खरीदने में बिचोलिये भी थे, जिन्होंने अधिकारियों को कमीशन देने लिए ऊंचे रेट पर फर्टिलाइज़र सरकार को बेची थीI  इसकी कमीशन इफको व इंडियन पोटाश लिमिटेड के अधिकारियों ने बिचोलिये के साथ मिलकर फ़र्ज़ी ट्रांसेक्शन के जरिये हड़प ली थी I

उन्होंने बताया की यह फर्टिलाइज़र किसानों को उचित दर पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है I भारत सरकार द्वारा इस पर सब्सिडी दी जाती है I घोटाला उजागर होने के बाद सीबीआई इफको के तत्कालीन एमडी व इंडियन पोटाश लिमिटेड के एमडी समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज़ किया था I इस मामले में में अहम दस्तावेज बरामद करने के लिए ही सीबीआई ने गुरुग्राम में छापा मारा I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker