कंपनी से रंगदारी मांगने,अपहरण व लूट की योजना बनाते छह बदमाश गिरफ्तार
साईट पर खुदाई बंद करने या काम करने के बदले रुपए देने तथा रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को काबू करने के लिए टीमें गठित की। मामले की जांच करते हुए मानेसर अपराध शाखा के प्रभारी एसआई ललित कुमार की टीम ने गांव नखड़ौला के खेतों में बने धीरज नखडौला नामक व्यक्ति के ऑफिस पर छापेमारी की।
Gurugram News Network – अर्थ मूवर्स कंपनी से रंगदारी मांगने, संगठित होकर अपहरण व लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते छह बदमाशों को अपराध शाखा माने की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पांस से चार पिस्टल, एक रिवॉल्वर, पांच मैगजीन व 35 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
खेडक़ीदौला थाना पुलिस के पास बुधवार को अर्थ मूवर्स कंपनी के प्रतिनिधि ने शिकायत दी कि इनकी कंपनी कंस्ट्रक्शन साईट पर मिट्टी खोदने का काम करती है। पांच अक्तूबर को सेक्टर-80 में कंपनी द्वारा बेसमेंट खुदाई का काम किया जा रहा था। एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार दो युवक आए और खुद को समुद्र देशवाल उर्फ राठी तथा धीरज नखडौला गैंग का सदस्य बताया।
साईट पर खुदाई बंद करने या काम करने के बदले रुपए देने तथा रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को काबू करने के लिए टीमें गठित की। मामले की जांच करते हुए मानेसर अपराध शाखा के प्रभारी एसआई ललित कुमार की टीम ने गांव नखड़ौला के खेतों में बने धीरज नखडौला के ऑफिस पर छापेमारी की।
अर्थ मूवर्स कंपनी के मालिक या मुंशी का अपहरण करने, डंपरों को लूटने की योजना बनाते छह आरोपियों को अवैध हथियार सहित काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान 40 वर्षीय धीरज,21 वर्षीय समुंद्र देशवाल उर्फ राठी,21 वर्षीय सागर,23 वर्षीय मनीष, 24 वर्षीय अनुज और 28 वर्षीय विकास के रूप में हुई।