जालसाजों को खाता मुहैया करवाने वाला बैंक का डिप्टी मैनेजर गिरफ्तार
जांच में खुलासा हुआ कि विश्वास कुमार पंजाब नेशनल बैंक कायमगंज (उत्तर-प्रदेश) शाखा में डिप्टी मैनेजर के पद पर काम करता है। इस केस में ठगी में प्रयोग किया गया बैंक खाता आरोपी रोहित शर्मा के नाम था। यह बैंक खाता रोहित शर्मा तथा विश्वास कुमार ने मिली भगत करके एक फर्म के नाम पर झूठे पते पर खुलवाया था।
Gurugram News Network –साइबर पुलिस ने जालसाजों को बैंक खाता मुहैया करवाने के आरोप में पंजाब नेशनल बैंक का डिप्टी मैनेजर और कैब चालक को गिरफ्तार किया है। एक करोड़ 20 लाख 70 हजार रुपये की ठगी मामले में अब तक साइबर थाना पुलिस आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जालसाजों ने आरोपी स्टॉक मार्केट में इंवेस्टमैंट के नाम पर ठगी करने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया था।
19 जून को एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि जालसाजों ने शेयर मार्केट में इंवेस्टमैंट के नाम पर उससे करीब 1 करोड़ 20 लाख 70 हजार की ठगी कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मामले में एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान की की अगुवाई में साइबर क्राइम ईस्ट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने मुख्य सिपाही रामप्रसाद के साथ मिलकर दो आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान यूपी के एटा निवासी रोहित शर्मा व फर्रुखाबाद निवासी विश्वास कुमार के रूप में हुई।
जांच में खुलासा हुआ कि विश्वास कुमार पंजाब नेशनल बैंक कायमगंज (उत्तर-प्रदेश) शाखा में डिप्टी मैनेजर के पद पर काम करता है। इस केस में ठगी में प्रयोग किया गया बैंक खाता आरोपी रोहित शर्मा के नाम था। यह बैंक खाता रोहित शर्मा तथा विश्वास कुमार ने मिली भगत करके एक फर्म के नाम पर झूठे पते पर खुलवाया था। फिर वही बैंक खाता रोहित शर्मा ने एक लाख रुपए में अन्य आरोपी को साइबर ठगी के लिए उपलब्ध करवाया था।