शहर
NBCC ग्रीन व्यू सोसाइटी के 200 परिवारों की जान आफत में
Gurugram News Network – सेक्टर 37D स्थित NBCC ग्रीन व्यू सोयायटी के 200 परिवार इन दिनों डर के साये में रह रहे है। बुधवार दिनभर हुई बारिश के बाद सोसाइटी के पिलर व छत से पलस्तर गिरने लगा है। वीरवार सुबह भी ऐसा ही हादसा हुआ।
सोसाइटी निवासी यादवेंद्र यादव ने बताया कि वीरवार सुबह टावर बी और डी के पिलर से पलस्तर का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। गनीमत ये रही कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां कोई नही था।
उन्होंने बताया कि सोसाइटी में प्लास्टर गिरने का यह कोई पहला मामला नही है। इससे पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हो चुके है। प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार शिकायत के बाद सोसाइटी का स्ट्रक्चर ऑडिट हुआ था। ऑडिट के लिए आई टीम ने इस सोसाइटी की टावर को असुरक्षित घोषित कर दिया है। इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है।