Old Gurugram Metro : ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के पहले चरण का निर्माण कार्य अब तेज़ी से ज़मीन पर उतरना शुरू हो गया है। सेक्टर-44 स्थित जीएमडीए कार्यालय के सामने एक महीने की सफल टेस्टिंग के बाद, मेट्रो के पिलर निर्माण का काम अब सेक्टर-31 में यातायात सिग्नल के समीप शुरू कर दिया गया है।
निर्माण कार्य शुरू होते ही शहर के व्यस्त मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है। निर्माणाधीन कंपनी ने मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सुभाष चौक की तरफ जा रही सड़क पर करीब 100 मीटर तक अवरोधक लगाकर काम शुरू किया है। इसके कारण वाहनों के लिए तीन लेन की सड़क दो लेन में डायवर्ट हो गई है, जिससे वाहनों की रफ्तार में कमी आई है और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह, जीएमडीए कार्यालय के सामने भी 100 मीटर सड़क बंद की गई है।
परियोजना के लिए सबसे बड़ी चुनौती अब मेट्रो डिपो की जमीन है। जीएमआरएल (Gurugram Metro Rail Limited) ने एचएसवीपी से सेक्टर-33 में मेट्रो डिपो के निर्माण के लिए करीब 49 एकड़ जमीन की मांग की है। जीएमआरएल के डिप्टी जनरल मैनेजर मधुर गोयल के अनुसार, मेट्रो डिपो संचालन के लिए रीढ़ की हड्डी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जमीन मिलने में देरी होती है, तो ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के संचालन पर सीधा असर पड़ेगा।
राहत की बात यह है कि कास्टिंग यार्ड के लिए दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सेक्टर-33 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में 13 एकड़ जमीन का चयन कर लिया गया है। इस जमीन को जल्द ही अस्थायी तौर पर जीएमआरएल को सौंपा जाएगा, जहाँ मेट्रो के पिलर, बीम और ट्रैक का निर्माण होगा।
बता दें कि 28.5 किमी लंबी इस परियोजना पर करीब 5452 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर-9 तक मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाना है।