NSG Raising Day : आतंकवाद से लड़ने के लिए NSG को मिलेगी नई ताकत ! अयोध्या में बनेगा नया सेंटर

NSG के 41वें स्थापना दिवस के मौके पर ब्लैक कैट कमांडो ने आतंकवाद से निपटने के लिए डेमोन्स्ट्रेशन भी दिखाए । 

NSG Raising Day : गुरुग्राम के मानेसर में देश के खास एंटी-टेरर फोर्स यानी नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) ने 14 अक्टूबर 2025 को अपना 41वां स्थापना दिवस मनाया । इस मौके पर देश के गृह मंत्री अमित शाह मानेसर स्थित NSG कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे । NSG के 41वें स्थापना दिवस के मौके पर ब्लैक कैट कमांडो ने आतंकवाद से निपटने के लिए डेमोन्स्ट्रेशन भी दिखाए ।

गृह मंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ देश की तैयारी को मज़बूत करने के लिए कई बड़े ऐलान किए:

1. अयोध्या में बनेगा NSG का नया हब

  • गृह मंत्री ने घोषणा की कि NSG का एक नया केंद्र अब उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भी खोला जाएगा ।
  • यह केंद्र देश की सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करेगा, ताकि किसी भी इमरजेंसी में NSG कमांडो जल्द से जल्द कार्रवाई कर सकें।
  • अब देश को 6 ज़ोन में बांटा जाएगा ताकि NSG की तैयारी हर जगह तेज़ हो सके ।

2. मानेसर में नया ट्रेनिंग सेंटर

  • गृह मंत्री ने मानेसर में स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (SOTC) की आधारशिला रखी ।
  • यह ट्रेनिंग सेंटर बेहद आधुनिक होगा, जहाँ कमांडो को आतंकवादियों से निपटने और बंधकों को बचाने जैसी मुश्किल चुनौतियों के लिए सबसे बेहतरीन ट्रेनिंग मिलेगी।

3. हैदराबाद हब का नया काम

  • NSG का हैदराबाद हब अब नक्सलवाद (LWE) विरोधी अभियानों पर ख़ास ध्यान देगा । इसके लिए हब को नए और आधुनिक हथियारों से लैस किया गया है।

गृह मंत्री का कड़ा संदेश : अमित शाह ने कहा कि NSG ने यह साबित कर दिया है कि आतंकवादी चाहे कहीं भी छिपे हों, हमारे जवान उन्हें पाताल तक ढूंढ निकालने और उनके हर गलत काम की सज़ा देने के लिए तैयार हैं । उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की “जीरो टॉलरेंस” (बिल्कुल बर्दाश्त न करने) की नीति को दोहराया ।

एनएसजी (NSG) को उसके काले यूनिफॉर्म के कारण ‘ब्लैक कैट कमांडो’ भी कहा जाता है। यह बल 1984 में स्थापित किया गया था और इसका आदर्श वाक्य है: “सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा”।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!