Country NewsAuto NewsDelhi NCR News

Free FASTag Recharge : फास्टैग में 1000 रुपए का फ्री रिचार्ज पाने का मौका दे रहा NHAI, बस खींचनी है एक फोटो

जब आप नेशनल हाइवे पर NHAI द्वारा बनाए किसी भी गंदे टॉयलेट की फोटो भेजेंगे तो आपको अपनी गाड़ी का रजिट्रेशन नंबर भी दर्ज कराना होगा

Advertisement
Advertisement

Free FASTag Recharge : अगर आप भी अपनी गाड़ी में लगे फास्टैग में फ्री के 1000 रुपए का रिचार्ज चाहते हैं तो NHAI आपको ये सुनहरा मौका दे रही है । बस आपको नेशनल हाइवे को टोल प्लाजा पर आपको केवल ‘गंदा टॉयलेट’ ढूंढना है और 1000 रुपए आपके । दरअसल NHAI ने आने वाली 31 अक्टूबर तक एक स्कीम चलाई है कि अगर NHAI के किसी भी टोल प्लाजा पर कोई व्यक्ति गंदे टॉयलेट की शिकायत करता है तो उसके फास्टैग में 1000 का बैलेंस जोड़ दिया जाएगा ।

क्या होंगी नियम और शर्तें ?

Advertisement

जब आप नेशनल हाइवे पर NHAI द्वारा बनाए किसी भी गंदे टॉयलेट की फोटो भेजेंगे तो आपको अपनी गाड़ी का रजिट्रेशन नंबर भी दर्ज कराना होगा । इस योजना के तहत एक गाड़ी के नंबर पर केवल एक ही बार इनाम मिलेगा । अगर किसी एक टॉयलेट की कई लोगों ने शिकायत की है तो सबसे पहले की गई शिकायत में से सही रिपोर्ट को ही इनाम मिलेगा ।

कैसे करें शिकायत और कैसे मिलेगा इनाम ?

इस योजना के तहत इनाम के भागीदार बनने के लिए बहुत ही आसान तरीका है । सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में हाइवे यात्री राजमार्ग यात्री एप को इंस्टाल करना होगा । अगर आपके मोबाइल में पहले से ही ये एप डाउनलोड है तो उसे अपडेट कर लें । आपको एप के अंदर की गंदे टॉयलेट की शिकायत का ऑप्शन मिलेगा । जिसके जरिए ही आपको जियो टैगिंग के साथ गंदे टॉयलेट की फोटो खींचकर, अपना नाम, लोकेशन, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा । अगर जांच में आपकी रिपोर्ट सही पाई जाती है तो आपके वाहन के नंबर पर रजिस्टर्ड FASTag पर 1000 रुपए का रिचार्ज कर दिया जाएगा ।

NHAI ने बताया है कि केवल एप के जरिए ली गई तस्वीर, असली और जियो टैग के साथ ली गई तस्वीर ही मान्य होगी । कोई पुरानी तस्वीर या ड्यूप्लीकेट या एडिट की हुई तस्वीर मान्य नहीं होगी । आपके द्वारा अपलोड की गई तस्वीर को AI तकनीक के जरिए जांचा जाएगा कि तस्वीर असली है या नहीं उसके बाद ही आप इनाम के भागीदार होंगे । साथ ही ये योजना केवल उन्ही टॉयलेट्स पर लागू होंगी जो टॉयलेट्स NHAI द्वारा बनाएं गए हैं । नेशनल हाइवे पर पेट्रोल पंप, ढाबा या अन्य जगह पर बने टॉयलेट्स पर ये योजना लागू नहीं होगी ।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!