अब Noida में लगेगा दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा, 900 करोड़ की लागत से बनेगी फिल्म सिटी
उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित इंटरनेशनल फिल्म सिटी की पटकथा अब पूरी तरह से तैयार हो गई है। 27 जून से पहले प्रदेश की पहली फिल्म सिटी का शिलान्यास कर दिया जाएगा।

International Film City: उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित इंटरनेशनल फिल्म सिटी की पटकथा अब पूरी तरह से तैयार हो गई है। 27 जून से पहले प्रदेश की पहली फिल्म सिटी का शिलान्यास कर दिया जाएगा। सेक्टर-21 में फिल्म सिटी विकसित की जाएगी और इसका पहला चरण 86 एकड़ में फैला होगा। इस पर 900 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पूरा चरण 18 महीने में पूरा होगा।
डायनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को संशोधित नक्शा सौंपा था। इसके बाद यमुना प्राधिकरण ने नक्शे को मंजूरी दे दी। पहले चरण को तीन भागों फेज ए-ए (27 एकड़), फेज ए-बी (16 एकड़) और फेज ए-सी (17 एकड़) में बांटा गया है। सभी एक साथ बनाए जाएंगे।
पहले चरण में साउंड स्टेज, फिल्म यूनिवर्सिटी और स्टूडियो शामिल होंगे
फेज वन-ए में आधुनिक साउंड स्टेज बनाए जाएंगे। जिसमें फिल्मों की शूटिंग के लिए लघु स्थल (रेलवे स्टेशन, हेलीपैड, जेल, एयरपोर्ट, अस्पताल, कॉलेज और मंदिर आदि) होंगे। फेज वन-बी में फिल्म यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। आठ स्कूल थिएटर, संगीत और अन्य फिल्म विधाओं को समर्पित होंगे। फेज वन-सी में स्थायी स्टूडियो का निर्माण होगा। जहां इनडोर शूटिंग की पूरी सुविधा उपलब्ध होगी।
1.5 लाख प्रतिदिन
यमुना प्राधिकरण और कंपनी के बीच हुए अनुबंध में कहा गया है कि अगर 27 जून तक शिलान्यास नहीं हुआ तो 1.5 लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा। इसीलिए बोनी कपूर ने खुद दो दिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा में डेरा डाला और तय समय में शिलान्यास समारोह सुनिश्चित किया। पहले चरण में 26 एकड़ का हरित क्षेत्र भी चिह्नित किया गया है। कंपनी का दावा है कि सितंबर 2025 तक फिल्म सिटी में शूटिंग शुरू हो जाएगी। फेज-1 पूरा होते ही दूसरे चरण का निर्माण शुरू हो जाएगा।

रामोजी फिल्म सिटी से आगे बढ़ने का दावा
मास्टर प्लान सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा कि नोएडा फिल्म सिटी को हैदराबाद के “रामोजी फिल्म सिटी” से ज़्यादा आधुनिक और सुविधाजनक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम यहां फिल्मी सितारों के लिए हर तरह की सुविधा मुहैया कराएंगे, खास तौर पर खाना बनाने की। अक्सर अभिनेताओं को शूटिंग के दौरान अपने शेफ़ को साथ लाना पड़ता है, जो काफी महंगा साबित होता है। यहां ऐसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे यह परेशानी खत्म हो जाएगी।” बोनी कपूर ने कहा कि फिल्म सिटी में फिल्म निर्माताओं को बेहतर अनुभव देने के लिए किफायती और आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।












