Noida News: यीडा बसाएगा नोएडा में कोरियन और जापानी सिटी, पांच हजार एकड़ जमीन के मालिक इन किसानों पर होगी पैसों की बारिश
Japanese City in Noida: यमुना प्राधिकरण द्वारा तैयार किया गया मास्टर प्लान 2041 अब एक बड़ा मोड़ लेगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होते ही निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है, लेकिन जमीन की उपलब्धता में कमी के कारण कई अहम परियोजनाएं रुकी हैं। इसे देखते हुए यीडा ने अब नई गति के साथ नियोजित सेक्टरों में जमीन खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Noida News: यमुना प्राधिकरण द्वारा तैयार किया गया मास्टर प्लान 2041 अब एक बड़ा मोड़ लेगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होते ही निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है, लेकिन जमीन की उपलब्धता में कमी के कारण कई अहम परियोजनाएं रुकी हैं। इसे देखते हुए यीडा ने अब नई गति के साथ नियोजित सेक्टरों में जमीन खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बड़ी खबर यह है की चार गांवों की शत-प्रतिशत जमीन खरीदने पर किसानों के साथ सहमति बन चुकी है। यीडा ने दो माह में एक हजार एकड़ जमीन खरीदने का लक्ष्य रखा है। प्रधान को चार गांवों से करीब पांच हजार एकड़ जमीन मिलेगी।

इस जमीन पर कोरियाई और जापानी शहर की परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। यीडा को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से निवेश के कई प्रस्ताव मिले हैं। सरकार ने 2021 के महायोजना में नियोजित अधिकांश सेक्टरों के लिए जमीन आवंटित कर दी है, लेकिन नए निवेश प्रस्तावों के लिए जमीन की कमी है।
इसलिए 2041 महायोजना की मंजूरी के साथ ही प्राधिकरण ने नए सेक्टरों में जमीन खरीदना तुरंत शुरू कर दिया। ताकि महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित किया जा सके। प्राधिकरण चार गांवों में किसानों की सहमति से जमीन खरीदने में भी सफल रहा है। इन गांवों में जल्द ही बैनामा प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
चारों गांवों की जमीन से प्रधान को पांच हजार एकड़ जमीन मिलेगी। यीडा चार गांवों में किसानों से अधिग्रहित जमीन पर नए सेक्टर 4ए, 5ए, 5 और 11 बनाएगा। मास्टर प्लान 2041 में चारों सेक्टरों की योजना बनाई गई है और ये नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और यीडा क्षेत्र में प्रस्तावित 130 मीटर चौड़ी सड़क से जुड़े हैं।
यीडा ने जापान और कोरिया में शहरों का प्रस्ताव लंबे समय से रखा हुआ है। इसके अलावा फिनटेक सिटी परियोजना यीडा क्षेत्र में वित्तीय गतिविधियों को पंख लगाने के लिए तैयार है, लेकिन जमीन की कमी के कारण इसे धरातल पर उतारने में देरी हो रही है।
चारों सेक्टरों के विकास के साथ ही इस महत्वाकांक्षी परियोजना के विकास का रास्ता खुल जाएगा। सेक्टर 4ए में 365 एकड़ में कोरियन सिटी और सेक्टर 5ए में 395 एकड़ में जापानी सिटी प्रस्तावित है। वहीं, फिनटेक सिटी शहर के 250 एकड़ में फैली है।
यीडा 2021-25 तक 24 हजार हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करेगा। इसमें से 19000 एकड़ भूमि भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत और पांच हजार एकड़ भूमि किसानों की सहमति से अधिग्रहित की गई है। इसमें भूमि अधिग्रहण और नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, सिनेमा सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, औद्योगिक क्लस्टर आदि परियोजनाओं के लिए अधिग्रहण शामिल है।

हालांकि यीडा ने जमीन अधिग्रहण में अच्छी प्रगति की है, लेकिन कई प्रोजेक्ट अब भी भूमि की अनुपलब्धता के कारण लटके हुए हैं। निवेशकों की रुचि को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि प्राधिकरण तेज़ी से अधिग्रहण और सेक्टर डिवेलपमेंट का काम पूरा करे।












