Gurugram News

Noida International Airport: नोएडा एयरपोर्ट विस्तार में अब इन 7 गांवों को हटाया जाएगा, लोगों के लिए यहाँ बनाई जाएगी नई टाउनशिप

Jewar Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे चरण के विकास के लिए बड़े लेवल पर भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रशासन ने इस चरण में कुल 1857.77 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित करने की योजना बनाई है, जिसमें से 7 गांवों को पूरी तरह से हटाया जाएगा और 14,600 से अधिक परिवारों का पुनर्वास किया जाएगा।

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे चरण के विकास के लिए बड़े लेवल पर भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रशासन ने इस चरण में कुल 1857.77 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित करने की योजना बनाई है, जिसमें से 7 गांवों को पूरी तरह से हटाया जाएगा और 14,600 से अधिक परिवारों का पुनर्वास किया जाएगा।

आपको बता दें 4 जुलाई से पुनर्वासन योजना पर सार्वजनिक सुनवाई होगी। मनोज कुमार शर्मा, जेवर एयरपोर्ट प्रशासक ने सांख्यिकीय गणना के बाद आर एंड आर का मसौदा ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। तैयार ड्राफ्ट पर 4 से 11 जुलाई तक प्रभावित 14 गांव में लोक सुनवाई का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 1857.77 हेक्टेयर जमीन किसानों से लेने के अलावा जेवर के सात गांवों को यहां से हटाकर कहीं और बसाया जाना है।

इन किसानों को विस्थापित करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे और जेवर खुर्जा मार्ग से लगी हुई टाउनशिप विकसित की जाएगी। तीसरे चरण में जेवर के 14 गांव की 2053 हेक्टेयर जमीन ली जानी है।जिसके लिए एयरपोर्ट प्रशासक ने 340 हेक्टेयर जमीन को चिह्नित कर लिया है। लोक सुनवाई के बाद इस जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

किन गांवों की कितनी भूमि अधिग्रहित होगी (हेक्टेयर)

थोरा 577
नीमका 275
ख्वाजपुर 272
रामनेर 213
किशोरपुर 94
बनवारीवास 84
पारोही 86
मुकीमपुर शिवारा 72
जेवर बांगर 63
साबौता 53
चौरोली 28
दयानतपुर 13
बंकापुर 11
रोही की 10

 

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!