Country NewsDelhi NCR News

Jaipur-Bandikui Expressway: वाहन चालकों अब जयपुर से दिल्ली सिर्फ ढाई घंटे में पहुँचोगे, आज से खुल गया जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे

New Expressway: जयपुर से दिल्ली के रूट पर अब सफर बेहद आसान होने जा रहा है। आपको बता दें जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे आज से 8 बजे से वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इस एक्सप्रेसवे के खुलने से अब जयपुर से दिल्ली का सफर ढाई से 3 घंटे मात्र रह जाएगा।

Jaipur-Bandikui Expressway: जयपुर से दिल्ली के रूट पर अब सफर बेहद आसान होने जा रहा है। आपको बता दें जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे आज से 8 बजे से वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इस एक्सप्रेसवे के खुलने से अब जयपुर से दिल्ली का सफर ढाई से 3 घंटे मात्र रह जाएगा। Jaipur-Bandikui Expressway

सीधे बांदीकुई होते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ेंगे वाहन

बात करें पहले की तो पहले इस रूट पर 5 से 6 घंटे का वक्त लग जाता था। इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत जयपुर के बगराना से होगी, जहां से वाहन चालक सीधे बांदीकुई होते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ सकेंगे. इससे यात्रा में समय की बचत तो होगी ही. साथ ही ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी. NHAI की ओर से प्रोविजनल कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है। यह एक्सप्रेसवे वाहन चालकों के सफर को आनंद से भर देगा। Jaipur-Bandikui Expressway

बांदीकुई से जयपुर की दूरी अब मात्र 25 से 30 मिनट में तय होगी

दौसा जिले के बांदीकुई से जयपुर तक 67 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे चार लेन वाला नियंत्रित प्रवेश एक्सप्रेसवे है। यह वाहन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकेगा। निर्माण कार्य निर्धारित समय से पहले पूरा हो गया है। इस राजमार्ग के खुलने से बांदीकुई से जयपुर की दूरी अब मात्र 25 से 30 मिनट में तय की जा सकेगी, जिसमें पहले एक घंटे से अधिक समय लगता था। वहीं, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए अब गुरुग्राम से बांदीकुई तक सिर्फ दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा। Jaipur-Bandikui Expressway

नए राजमार्ग के निर्माण के बाद अब राजधानी दिल्ली से जयपुर तक दो प्रमुख मार्ग उपलब्ध हो जाएंगे। इसमें दिल्ली-जयपुर राजमार्ग और अब दिल्ली-मुंबई राजमार्ग के माध्यम से भी जयपुर पहुंचा जा सकता है। लोग अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे समय की बचत के साथ यात्रा आसान और अधिक सुविधाजनक हो रही है Jaipur-Bandikui Expressway

टोल का उपयोग 67 किमी तक किया जाएगा। यदि कोई वाहन बीच में किसी इंटरचेंज पर उतरता है तो उसे केवल निर्धारित दूरी के लिए ही टोल देना होगा। राजमार्ग पर पांच इंटरचेंज बनाए गए हैं, जहां से वाहन चढ़ और उतर सकते हैं। इन सभी स्थानों पर टोल संग्रह केंद्र स्थापित किए गए हैं। टोल संग्रह पूरी तरह से फास्टैग आधारित डिजिटल प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा, इसलिए यात्रियों को रुकना नहीं पड़ेगा। Jaipur-Bandikui Expressway

किस वाहन को देना होगा कितना टोल?

कार/जीप/हल्के चार पहिया वाहन: ₹150
मिनी बस/हल्के मालवाहक वाहन: ₹245
दो धुरी वाली बस या ट्रक: ₹510
तीन धुरी वाला वाहन: ₹555
चार से छह धुरी वाले भारी वाहन: ₹800
छह से अधिक धुरी वाले वाहन: ₹975

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!