No Entry : दिल्ली में आज वाहनों की रहेगी नो एंट्री, जाने क्या रहेगा रूट डायवर्जन ?
ये रोक गुरुवार शाम पांच बजे से शुरु हुई है । दिल्ली में भारी वाहनों की रोक के चलते गुरुग्राम में 25 जगहों पर नाके लगाए गए हैं । दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी तरह के भारी वाहनों पर पूर्ण रोक रहेगी ।

No Entry : गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली एनसीआर और गुरुग्राम में तैयारियां शुरु हो गई है । सुरक्षा की दृष्टि से गुरुग्राम में 3 हज़ार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं । वहीं दिल्ली फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते आज दोपहर डेढ बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है ।
ये रोक गुरुवार शाम पांच बजे से शुरु हुई है । दिल्ली में भारी वाहनों की रोक के चलते गुरुग्राम में 25 जगहों पर नाके लगाए गए हैं । दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी तरह के भारी वाहनों पर पूर्ण रोक रहेगी ।

सोमवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले समारोह आयोजन को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है । गुरुग्राम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ध्वज फहराएंगे । ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होंगे ।
गुरुग्राम पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा दृष्टि से सभी पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं । थानों की पुलिस टीमें, विशेष टीमों के साथ साथ ट्रैफिक पुलिस भी गुरुग्राम में जगह जगह मुस्तैद रहेगी ।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि 23 जनवरी शुक्रवार को दिल्ली में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन होना है जिसके चलते दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा । गुरुग्राम से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों पर रोक रहेगी ।
इसको लेकर गुरुग्राम में विशेष प्रबंध किए गए हैं । जयपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को केएमपी के जरिए डायवर्ट किया गया है । दिल्ली में इस दौरान केवल आवश्यक सामग्री वाले वाहनों को छूट दी गई है । डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि हल्के वाहनों के लिए किसी प्रकार का प्रबंध नहीं रहेगा ।











