Adhivakta Parishad गुरुग्राम की नई इकाई का हुआ गठन
अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, जिला गुरुग्राम की नई कार्यकारिणी इकाई का विधिवत गठन किया गया

Adhivakta Parishad : अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, जिला गुरुग्राम की नई कार्यकारिणी इकाई का विधिवत गठन किया गया । इस अवसर पर परिषद के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों का गुरुग्राम प्रवास रहा, जिनमें अशोक सिरसी (माननीय प्रांत महामंत्री) और रविन्द्र बुधवार (माननीय राष्ट्रीय परिषद् सदस्य) उपस्थित थे। इनके साथ प्रांत लिटिगेशन मंत्री जगरूप सिंह भी बैठक में शामिल हुए।
निवर्तमान अध्यक्ष अरुण शर्मा की अध्यक्षता में यह बैठक जिला इकाई के पुनर्गठन के लिए बुलाई गई थी। बैठक में सर्वसम्मति से पवन राघव को नया अध्यक्ष और मनीष शांडिल्य को महामंत्री नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी में एस एस चौहान और सतीश शर्मा को संरक्षक बनाया गया, जबकि अर्चना चौहान कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगी।
संदीप सहरावत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नामित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर सोमेंद्र, सचिन परमार, देवेन्द्र यादव, और अमित भारद्वाज को दायित्व सौंपा गया। मंत्रियों में मंजू परमार, मोहित कुमार, गौरव शर्मा, और कृष्णा शुक्ला को शामिल किया गया। इसके अतिरिक्त, गौरव शर्मा को युवा प्रमुख और पूनम यादव को महिला प्रमुख का कार्यभार दिया गया, जबकि रजनी यादव विशेष आमंत्रित सदस्य बनीं।
नवगठित इकाई ने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के उद्देश्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। सभी सदस्यों ने समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक न्याय सुनिश्चित करने और ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया।