Billionaire City : गुरुग्राम बना ‘धनकुबेरों’ की धरती, देश के अरबपति शहरों में 9वें स्थान पर
साइबर सिटी के नाम से जाना जाने वाला ये गुरुग्राम शहर अब देश के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में शामिल हो चुका है । देश में हुए एक सर्वे के मुताबिक देश में अरबपतियों की लिस्ट में गुरुग्राम 9वें नंबर पर आ गया है ।

Billionaire City : यह कहावत साइबर सिटी गुरुग्राम पर पूरी तरह सटीक बैठती है कि जहां लक्ष्मी की कृपा होती है, वहां दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होती है। दो दशक पहले तक देश के नक्शे पर विशेष पहचान न रखने वाला यह क्षेत्र आज आईटी, टेलीकॉम, ऑटोमोबाइल, गारमेंट्स और मेडिकल हब के रूप में वर्ल्ड फेमस है ।
साल 2000 के बाद गुरुग्राम में विकास की ऐसी आँधी चली कि महज ढाई दशकों में इसकी पूरी तस्वीर ही बदल गई । यही कारण है कि साइबर सिटी के नाम से जाना जाने वाला ये गुरुग्राम शहर अब देश के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में शामिल हो चुका है । देश में हुए एक सर्वे के मुताबिक देश में अरबपतियों की लिस्ट में गुरुग्राम 9वें नंबर पर आ गया है ।
38 अरबपतियों का घर, बना व्यापार का ‘ब्रांड’
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, आज गुरुग्राम देश के अरबपतियों की सूची वाले शहरों में नौवें स्थान पर पहुँच गया है । इस रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर सिटी में 38 अरबपति रहते हैं, जबकि करोड़पतियों की संख्या तो सैकड़ों में है ।
देश के 100 सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में गुरुग्राम से जुड़ी कई प्रमुख कंपनियों के नाम शामिल हैं । इनमें रियल एस्टेट की दिग्गज डीएलएफ और ऑटोमोबाइल सेक्टर की प्रमुख कंपनी मारुति और यूनो मिंडा प्रमुख हैं ।
- डीएलएफ के चेयरमैन राजीव सिंह की संपत्ति 1 लाख 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है ।
- यूनो मिंडा ग्रुप के सीएमडी एनके मिंडा की संपत्ति का आँकलन 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक किया गया है ।
- इसके अलावा, जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल और गावर कंस्ट्रक्शन के चेयरमैन रविंद्र कुमार जैसे उद्यमियों की संपत्ति में भी बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है ।
जानकारों का मानना है कि कई कंपनियों के संचालकों ने अपने कारोबार की शुरुआत गुरुग्राम से की और आज वे देश ही नहीं, पूरी दुनिया में छा गए। इसके पीछे मुख्य कारण है गुरुग्राम की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनी मजबूत पहचान ।
जब यहाँ के उद्यमी कारोबार विस्तार के लिए विदेश पहुँचते हैं, तो उन्हें विशेष सम्मान मिलता है और फाइनेंसर पैसा लगाने के लिए उत्सुकता दिखाते हैं। इससे उनका व्यापार तेजी से रफ्तार पकड़ता है। गुरुग्राम अब कारोबार का एक शक्तिशाली ब्रांड बन चुका है। यही वजह है कि आज पूरी दुनिया के निवेशक भारत में सबसे पहले गुरुग्राम में निवेश करना पसंद करते हैं, क्योंकि यह शहर उन्हें एक सुरक्षित और वैश्विक व्यापारिक माहौल प्रदान करता है ।