New Tunnel Between Delhi Gurugram : दिल्ली-गुरुग्राम के बीच बनेगा टनल रोड, 15 मिनट में तय होगा सफर: गडकरी

गडकरी ने जानकारी दी कि यह प्रस्तावित टनल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से शुरू होकर गुरुग्राम तक जाएगी। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली से गुरुग्राम के बीच आवागमन में लगने वाले अत्यधिक समय को कम करना है।

New Tunnel Between Delhi Gurugram : दिल्ली और गुरुग्राम के बीच रोजाना के भयंकर ट्रैफिक जाम से अब जल्द ही निजात मिल सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि सरकार दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से गुरुग्राम तक एक टनल वाली सड़क बनाने की योजना पर काम कर रही है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का लक्ष्य दिल्ली-गुरुग्राम के बीच यात्रा के समय को 1 घंटे से घटाकर सिर्फ 15 मिनट करना है।

दिल्ली-एनसीआर में जाम एक गंभीर चुनौती

दिल्ली और एनसीआर के कई शहरों में ट्रैफिक जाम एक बड़ी और गंभीर समस्या बनी हुई है। इस चुनौती से निपटने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। नितिन गडकरी ने बताया कि इसी क्रम में यह टनल रोड एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जो न केवल यात्रा को सुगम बनाएगा, बल्कि समय की भी भारी बचत करेगा।

तालकटोरा स्टेडियम से गुरुग्राम तक फैलेगी टनल

गडकरी ने जानकारी दी कि यह प्रस्तावित टनल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से शुरू होकर गुरुग्राम तक जाएगी। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली से गुरुग्राम के बीच आवागमन में लगने वाले अत्यधिक समय को कम करना है। यह टनल यात्रियों के लिए एक तेज और निर्बाध मार्ग प्रदान करेगी।

45 मिनट की होगी बचत

केंद्रीय मंत्री ने विस्तार से बताते हुए कहा कि इस टनल रोड के बनने के बाद दिल्ली से गुरुग्राम तक की यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। वर्तमान में जहां इस दूरी को तय करने में लगभग 1 घंटे का समय लगता है, वहीं टनल के पूरा होने के बाद यह सफर मात्र 15 मिनट में तय किया जा सकेगा। इसका सीधा अर्थ है कि यात्रियों के 45 मिनट से अधिक समय की बचत होगी।

सरकार इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर

नितिन गडकरी ने जोर देकर कहा कि दिल्ली से गुरुग्राम के बीच टनल वाली सड़क बनाने की इस योजना को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए अध्ययन कार्य शुरू कर दिया गया है, जो दर्शाता है कि सरकार ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है।

दिल्ली के लिए ₹30-40 हजार करोड़ का बजट

गडकरी ने यह भी बताया कि परिवहन मंत्रालय के पास दिल्ली के लिए 30-40 हजार करोड़ रुपये का बजट है, जिससे शहर में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा सकेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस टनल के निर्माण का प्राथमिक उद्देश्य यात्रा के समय को कम करना और दिल्ली-गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक की भीड़ को घटाना है। इसके अतिरिक्त, इस टनल से दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी, जो शहर की एक और बड़ी चुनौती है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!