New Road : Delhi Gurugram Expressway पर बनाया जाएगा नया अंडरपास, जाम की होगी छुट्टी
डीएलएफ की तरफ से प्रस्ताव में कहा गया है कि मोलसरी एवेन्यू रोड़ से हाइवे पर जयपुर से दिल्ली की तरफ अंडपास बनाने से वाहनों को दिल्ली की तरफ जाने के लिए जाम में नहीं फंसना पड़ेगा इसीलिए यहां पर एक अंडरपास बनाया जाए ।

New Road : दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए अब एक नई कवायद शुरु कर दी गई है । गुरुग्राम के शंकर चौक पर जाम की समस्या को खत्म करने के लिए डीएलएफ ने NHAI को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा है कि शंकर चौक पर जयपुर से दिल्ली की तरफ एक दो लेन का अंडरपास बनाया जाए ताकि जाम को खत्म किया जा सके ।
डीएलएफ की तरफ से प्रस्ताव में कहा गया है कि मोलसरी एवेन्यू रोड़ से हाइवे पर जयपुर से दिल्ली की तरफ अंडपास बनाने से वाहनों को दिल्ली की तरफ जाने के लिए जाम में नहीं फंसना पड़ेगा इसीलिए यहां पर एक अंडरपास बनाया जाए । डीएलएफ ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि इसका पूरा खर्च डीएलएफ उठाने को तैयार है ।

शंकर चौक के पास एंबिएंस मॉल और डीएलएफ डाउन टाउन बिल्डिंग से हज़ारो की संख्यां में वाहन निकलते हैं जो दिल्ली की तरफ जाते हैं ऐसे में उन्हें दिल्ली की तरफ जाने के लिए शंकर चौक की तरफ जाना पड़ता है और वहां से यू टर्न लेना होता है जिसकी वजह से साइबर सिटी की तरफ से आने वाले वाहनों से ट्रैफिक की समस्या बढ जाती है । इसीलिए शंकर चौक से पहले ही एक यू टर्न अंडरपास का निर्माण किया जाए ताकि यहां से निकलने वाले वाहन जाम का कारण ना बन सके ।
डीएलएफ ने ये प्रस्ताव जीएमडीए को भी भेजा है जिसमें कहा गया है कि यहां पर दो लेन का यू टर्न अंडरपास बनाया जाए तो जाम खत्म किया जा सकता है । जीएमडीए से अभी इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है । अभी इसे मंजूरी नहीं मिल पाई है । डीएलएफ के एक अधिकारी के मुताबिक इस अंडरपास के निर्माण का खर्च भी डीएलएफ लिमिटेड उठाने के लिए तैयार है ।










