Crime News : ड्रग्स की लत के लिए टायर चोर बने दो युवक गिरफ्तार
युवक नशे की लत पूरी करने के लिए गाड़ियों के टायर चोरी करते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान बेचने के बाद मिली 2,000 रुपये की नकदी भी बरामद की है।

Crime News : गुरुग्राम में नशीले पदार्थों की लत ने दो युवकों को अपराधी बना दिया। क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 की टीम ने ऐसे ही दो आरोपियों को सेक्टर-29 के लेजर वैली मैदान के पास से गिरफ्तार किया है।
युवक नशे की लत पूरी करने के लिए गाड़ियों के टायर चोरी करते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान बेचने के बाद मिली 2,000 रुपये की नकदी भी बरामद की है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी 22 वर्षीय करण और बिहार के मोतिहारी निवासी 22 वर्षीय गुलशन कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे नशे के आदी हैं और इसी लत के लिए पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए चोरी करते थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हाल ही में एक गाड़ी के टायर चोरी किए थे और उन्हें मात्र 3,000 रुपये में किसी कबाड़ी को बेच दिया था। इस कार्रवाई से यह भी साफ हो गया है कि नशा करने वाले अपराधी छोटी-मोटी चोरी कर तुरंत माल बेच देते हैं।

पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से शहर में वाहन चोरी की कई अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है। दोनों आरोपियों को रविवार को ही अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।










