New Rest House : 30 साल पुराने रेस्ट हाउस की जगह बनेगी हाईटेक बिल्डिंग, जानें क्या होंगी सुविधाएं

पुराने विश्राम गृह के स्थान पर बनने वाली नई इमारत गुरुग्राम की प्रशासनिक बैठकों का नया केंद्र बनेगी। प्रस्तावित योजना की मुख्य विशेषताएं।उच्चाधिकारियों और विशिष्ट मेहमानों के लिए लग्जरी कमरे।  

New Rest House :  साइबर सिटी के सबसे पॉश इलाके सिविल लाइंस की सूरत बदलने वाली है। वन विभाग ने अपने तीन दशक पुराने जर्जर विश्राम गृह (रेस्ट हाउस) को अलविदा कहने का मन बना लिया है। हरियाणा के वन मंत्री के आदेश के बाद अब इस पुराने ढांचे की जगह एक भव्य, पांच मंजिला और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया गेस्ट हाउस आकार लेगा। विभाग ने पुराने भवन को गिराने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है।

सिविल लाइन स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के ठीक बगल में बना वन विभाग का यह गेस्ट हाउस अपनी उम्र पूरी कर चुका था। रख-रखाव की कमी और तकनीकी रूप से जर्जर हो चुकी इस इमारत को अब सुरक्षा के लिहाज से असुरक्षित माना गया है। विभाग ने इसे तोड़ने और मलबा हटाने का काम एक निजी एजेंसी को 80 हजार रुपये में सौंप दिया है। जल्द ही इस ढांचे को गिराने का काम धरातल पर शुरू हो जाएगा।

पुराने विश्राम गृह के स्थान पर बनने वाली नई इमारत गुरुग्राम की प्रशासनिक बैठकों का नया केंद्र बनेगी। प्रस्तावित योजना की मुख्य विशेषताएं।उच्चाधिकारियों और विशिष्ट मेहमानों के लिए लग्जरी कमरे।  राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैठकों के लिए हाईटेक सेमिनार रूम। भवन में सोलर पैनल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को प्राथमिकता दी जाएगी।

सलाहकार तैयार करेगा प्रोजेक्ट की ब्लूप्रिंट मलबे की सफाई के साथ ही वन विभाग अब एक तकनीकी सलाहकार (Consultant) नियुक्त करने जा रहा है। यह सलाहकार प्रोजेक्ट की विस्तृत रिपोर्ट (DPR), आर्किटेक्चरल नक्शा और निर्माण लागत का खाका तैयार करेगा। मुख्यालय स्तर पर इस योजना की निगरानी की जा रही है ताकि गुरुग्राम जैसे अंतरराष्ट्रीय शहर को एक सर्वसुविधायुक्त सरकारी अतिथि गृह मिल सके।

दक्षिणी परिमंडल के वन संरक्षक सुभाष यादव ने बताया कि पुराने विश्राम गृह को हटाकर उसकी जगह नया आधुनिक भवन बनाया जाएगा। इसके लिए योजना पर काम शुरू हो गया है और जर्जर ढांचे को तोड़ने का कार्य निजी एजेंसी को जल्द आवंटित किया जाएगा।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!