फरीदाबाद में बनेगा नया रेलवे फ्लाईओवर, 100 गांवों को होगा फायदा, जेवर एयरपोर्ट होगा कनेक्ट
फ्लाईओवर बनने के बाद 100 गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। फिलहाल लोगों को काफी परेशानी होती है, क्योंकि ट्रेनों की आवाजाही के कारण फाटक काफी देर तक बंद रहता है

Faridabad Railway Flyover: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में प्याले रेलवे फाटक पर रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हो गया है। फ्लाईओवर बनने के बाद 100 गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। फिलहाल लोगों को काफी परेशानी होती है, क्योंकि ट्रेनों की आवाजाही के कारण फाटक काफी देर तक बंद रहता है, जिससे ड्यूटी पर मौजूद लोगों का समय भी बर्बाद होता है, क्योंकि उन्हें गेट खुलने तक इंतजार करना पड़ता है, जिससे वे काफी देर हो जाते हैं। फ्लाईओवर से जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भी बेहतर हो जाएगी।
फ्लाईओवर कब बनकर तैयार होगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी के इंजीनियर अब्बास का कहना है कि कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी को इसका टेंडर दिया गया है। करीब 30 लोगों की लेबर इस पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर का निर्माण 2022 तक पूरा हो जाएगा। इंजीनियर अब्बास के मुताबिक, फ्लाईओवर फफप्याला और डीग गांवों को जोड़ेगा।
समय पर जा सकेंगे ड्यूटी पर
फ्लाईओवर बनने के बाद लोगों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी। लोग समय पर ड्यूटी पर जा सकेंगे। मोहना गांव के रहने वाले नवीन ने बताया कि वे तीन साल से रोजाना इसी रास्ते से आते-जाते हैं। वे ड्यूटी पर काफी लेट हो जाते हैं। फाटक बंद होने की वजह से उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है। इस फ्लाईओवर से कई गांवों को राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि इससे करीब 100 गांव जुड़ जाएंगे। फ्लाईओवर से जेवर एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी।











