New Expressway: हरियाणा में होगा इन जमीनों का अधिग्रहण, पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे

 New Expressway: देश में जब भी बात होती है तेज़ और सुरक्षित सफर की तो सबसे पहले ज़िक्र होता है (Expressway) का। ये खास तरह के हाईस्पीड रास्ते होते हैं जहां सिर्फ चार पहिया वाहन ही चलते हैं और ट्रैफिक जाम या कट की दिक्कत नहीं होती। भारत में (Yamuna Expressway), (Eastern Peripheral Expressway), (Delhi–Meerut Expressway) जैसे कई एक्सप्रेसवे पहले से चल रहे हैं जिनकी वजह से लाखों लोगों को हर दिन फायदा हो रहा है।

अब इसी कड़ी में एक और नए एक्सप्रेसवे की एंट्री हो चुकी है जो अलीगढ़ से हरियाणा के पलवल (Palwal) तक जाएगा। ये ग्रीनफील्ड (Greenfield Expressway) सीधे तौर पर अलीगढ़, मथुरा, आगरा, नोएडा और गुरुग्राम को कनेक्ट करेगा। खास बात ये है कि ये एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे से भी जुड़ जाएगा जिससे एनसीआर और पश्चिमी यूपी की कनेक्टिविटी जबरदस्त हो जाएगी।

2300 करोड़ का प्रोजेक्ट

इस न्यू एक्सप्रेसवे (New Expressway) की कुल लंबाई करीब 32 किलोमीटर होगी जो अलीगढ़ से शुरू होकर हरियाणा के पलवल जिले तक पहुंचेगा। टप्पल में इसे यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा और पलवल में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से इसका इंटरचेंज होगा।

सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट पर कुल खर्च 2300 करोड़ रुपये बताया गया है। यानी हर किलोमीटर पर करीब 71.87 करोड़ रुपये की लागत आएगी। ये आंकड़े दिखाते हैं कि प्रोजेक्ट कितना बड़ा और महत्त्वपूर्ण है।New Expressway

गांवों की ज़मीन का अधिग्रहण शुरू

इस एक्सप्रेसवे के लिए अलीगढ़ जिले के करीब 43 गांवों की ज़मीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इनमें अंडला, अर्राना, जरारा, चौधाना, तरौरा, नयावास, रसूलपुर, ऐंचना, उदयगढ़ी, बमौती, लक्ष्मणगढ़ी, मऊ, बांकनेर जैसे कई गांव शामिल हैं।New Expressway

इसके अलावा धर्मपुर, नगला अस्सू, दमुआका, खैर, उसरहपुर रसूलपुर, नागल कलां जैसे गांव भी अधिग्रहण प्रक्रिया में शामिल हैं। गांवों के किसानों को मुआवजा दिया जाएगा और ज़मीन अधिग्रहण के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगाNew Expressway

 क्या होंगे इस एक्सप्रेसवे के मेन फायदे?

इस ग्रीनफील्ड (Aligarh to Palwal Expressway) से अलीगढ़ से नोएडा और गुरुग्राम पहुंचना काफी आसान हो जाएगा। अब तक जो सफर घंटों में तय होता था वह कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकेगा। टप्पल से यमुना एक्सप्रेसवे जुड़ने से मथुरा और आगरा तक भी जल्दी पहुंचा जा सकेगा।

जो लोग नोएडा से गुरुग्राम जाते हैं और रोज़ (Traffic Jam) में फंसे रहते हैं उनके लिए ये एक्सप्रेसवे किसी राहत से कम नहीं होगा। साथ ही क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बेहतर होने से व्यापार लॉजिस्टिक्स और (Job Opportunities) में भी बढ़ोतरी होगी।

ट्रैफिक का होगा डायवर्जन

जैसे ही अलीगढ़-पलवल एक्सप्रेसवे चालू होगा दिल्ली से गुजरने वाले भारी वाहन इस रास्ते का इस्तेमाल करने लगेंगे। इससे दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर (Heavy Vehicle Traffic) कम होगा और लोगों को जाम से राहत मिलेगी।New Expressway

यात्रा न सिर्फ तेज़ होगी बल्कि सुरक्षित और आरामदायक भी होगी। एक्सप्रेसवे पर हाईटेक (CCTV Surveillance) (Smart Traffic Lights) (Ambulance Facility) जैसी सुविधाएं भी होंगी।New Expressway

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!