Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम चल प्रशासन का पीला पंजा, पांच अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

Gurugram जिला योजनाकार की प्रवर्तन शाखा ने पांच अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की कार्रवाई की। डीटीपीई ने नियंत्रित क्षेत्र गुरुग्राम और फर्रुखनगर के गांवों के राजस्व में विकसित की जा रही अवैध काॅलाेनियों में पुलिस की मदद से तोड़फोड़ अभियान चलाया।Gurugram
डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि नवोदय स्कूल के पास गांव फर्रुखनगर की राजस्व संपदा में छह एकड़ विकसित हो रही अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान सीमांकन पोल और सड़क नेटवर्क के साथ तीन फार्म हाउस भी ध्वस्त किए गए।Gurugram
इसके बाद टीम ने गांव सैदपुर मोहम्मदपुर की राजस्व संपदा में दो एकड़ में बनी कॉलोनी में तोड़फोड़ अभियान चलाया। इसमें बाउंड्रीवॉल और सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा गांव सुल्तानपुर की राजस्व संपदा में 32 एकड़ में विकसित हो रही 3 अवैध कॉलोनियों में कार्रवाई की गई। जिसमें 2 निर्माणाधीन संरचना, 18 मकानों की नींव, 3 फार्म हाउस की बाउंड्रीवॉल, एक उद्योग व पांच प्लॉट की बाउंड्रीवॉल और सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया।Gurugram