Namo Bharat Train: दिल्ली से राजस्थान तक चलेगी नमो भारत ट्रेन, गुरुग्राम में बनेंगे 17 स्टेशन

Namo Bharat Train :  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने दिल्ली के सराय काले खां से गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के नीमराना तक नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी तेज कर दी है। इस रूट की नई डीपीआर भी तैयार कर ली गई है। इसके निर्माण पर करीब 35743 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। डीपीआर को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजा गया है। एनसीआरटीसी की पुरानी डीपीआर के तहत दिल्ली के सराय रोहिल्ला से नमो भारत ट्रेन शुरू होनी थी, जो गुरुग्राम में कापसहेड़ा बॉर्डर से प्रवेश करनी थी।Namo Bharat Train

अतुल कटारिया चौक और महाराणा प्रताप चौक होते हुए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिग्नेचर टावर के समीप जाकर मिलनी थी। इसके बाद जयपुर हाईवे से राजस्थान के नीमराना तक जानी थी।

एनसीआरटीसी की तरफ से करवाए गए सर्वे के मुताबिक, साल 2031 में नमो भारत ट्रेन को शुरू किया जाता है तो शुरुआत में यात्रियों की संख्या करीब साढ़े 11 लाख होगी। यही नहीं, अगले 20 साल में संख्या करीब 20 लाख तक पहुंचने का अनुमान है।Namo Bharat Train

गुरुग्राम में यह स्टेशन बनाए जाएंगे अंडरग्राउंड
गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन के 17 स्टेशन में से 8 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे। इनमें गुरुग्राम के पांच स्टेशन शामिल हैं। साइबर सिटी, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर में अंडरग्राउंड स्टेशन का निर्माण होगा। दिल्ली में तीन स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे, जिनमें आईएनए, मुनिरका, एरो सिटी शामिल हैं। बाकी स्टेशन एलिवेटेड रहेंगे। योजना के तहत एलिवेटेड स्टेशन का निर्माण करीब 140 मीटर में किया जाएगा, जबकि भूमिगत स्टेशन करीब 190 मीटर में तैयार किए जाएंगे। वहीं, नमो भारत ट्रेन की लंबाई करीब 105 किलोमीटर होगी।Namo Bharat Train

दिल्ली से राजस्थान के नीमराना तक चलेगी
केंद्र सरकार ने पुराने रूट में बदलाव किया है। अब नए रूट के तहत नमो भारत ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला से शुरू होकर यह दिल्ली के आईएनए, मुनिरका और एरो सिटी से होते हुए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर चौक होते हुए रेवाड़ी के धारूहेड़ा, बावल, रेवाड़ी से निकलकर राजस्थान में नीमराना के पास तक जानी है। इससे आवागमन में काफी आसानी होगी।Namo Bharat Train

197 हेक्टेयर जमीन की जरूरत
नमो भारत ट्रेन के लिए 197 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है। इनमें 23 एकड़ निजी जमीन शामिल है। 56 हेक्टेयर जमीन अस्थाई तौर पर एनसीआरटीसी को चाहिए। गुरुग्राम में 22.64 हेक्टेयर सरकारी जमीन की नमो भारत ट्रेन के लिए जरूरत है, जबकि 7.47 एकड़ निजी जमीन की आवश्यकता है। गुरुग्राम में प्राइवेट जमीन खरीदने में करीब 500 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। जमीन मिलने के बाद इसका काम सुचारू तरीके से हो सकेगा।Namo Bharat Train

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!