Murder Case : देवर के साथ शराब पी रही भाभी ने गाली देने पर छत से दिया धक्का, देवर की मौत-भाभी गिरफ्तार

Murder Case : गुरुग्राम के सेक्टर-14 थाना क्षेत्र में 34 वर्षीय युवक की मौत के मामले में पुलिस ने उसके साथ मारपीट कर छत से नीचे फेंकने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि मृतक युवक आरोपी महिला का देवर (मौसेरा भाई-देवर) था। शराब पीते समय हुई तकरार ने एक जान ले ली और मामला हत्या में बदल गया।


कैसे हुआ पूरा मामला

27 नवंबर 2025 को सेक्टर-14 पुलिस को सरस्वती हॉस्पिटल से सूचना मिली कि गंभीर चोटों के साथ एक व्यक्ति भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि घायल रोहित बयान देने की स्थिति में नहीं है।

30 नवंबर को पुलिस ने दोबारा प्रयास किया और रोहित के बयान दर्ज किए। गंभीर हालत में भी रोहित ने बताया कि —

6 दिसंबर को उपचार के दौरान रोहित की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या की धाराएं जोड़ दीं


हत्या की परतें खुलीं — भाभी ने दिया था छत से धक्का

सेक्टर-14 पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो सामने आया कि वारदात में बबली (45 वर्ष) ही शामिल थी।

7 दिसंबर को पुलिस ने बबली को वेस्ट राजीव नगर, गुरुग्राम से गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली।

प्रारंभिक पूछताछ में बबली ने चौंकाने वाला खुलासा किया—

  • वह घरों में काम करने वाली महिला है।

  • मृतक रोहित उसके पति का मौसेरा भाई था और नाते में उसका देवर लगता था।

  • 25 नवंबर की रात दोनों शराब पी रहे थे, तभी कहासुनी हो गई।

  • रोहित गाली-गलौज करने लगा, जिस पर गुस्से में आकर बबली ने पहले उससे मारपीट की।

  • आवेश में उसने रोहित को छत से धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

  • यही चोटें उसकी मौत का कारण बनीं।


पुलिस की कार्रवाई

  • महिला आरोपी बबली को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।

  • मामला हत्या में परिवर्तित होने के बाद आगे की जांच जारी है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!