Haryana News: HSPCA चेयरमैन-सदस्य पदों के लिए 100 से ज्यादा ने किया आवेदन, CM 2 दिन में नाम करेंगे फाइनल
Haryana News: हरियाणा राज्य पुलिस प्राधिकरण में चेयरमैन और 2 सदस्यों के पदों पर नियुक्ति को लेकर रिटायर्ड अधिकारियों में लॉबिंग तेज हो गई है।

Haryana News: हरियाणा राज्य पुलिस प्राधिकरण में चेयरमैन और 2 सदस्यों के पदों पर नियुक्ति को लेकर रिटायर्ड अधिकारियों में लॉबिंग तेज हो गई है। इन पदों के लिए रिटायर्ड मुख्य सचिव, DGP, ACS और हाईकोर्ट के पूर्व जज तक दावेदारी कर रहे हैं।

जल्द नियुक्ति के लिए मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में सिलेक्शन कमेटी मीटिंग हो चुकी है। जिसमें आवेदकों के नामों पर विचार किया गया। प्राधिकरण के वर्तमान चेयरमैन और सदस्यों का कार्यकाल करीब डेढ़ साल पहले ही खत्म हो चुका है, लेकिन सरकार ने उन्हें अगले आदेशों तक काम करते रहने के निर्देश दिए हुए हैं।
CM दो दिन में करेंगे नामों को फाइनल
मौजूदा समय में अभी भी चेयरपर्सन रिटायर्ड IAS नवराज संधू और सदस्य के तौर पर रिटायर्ड DGP केके मिश्रा व पूर्व IAS RC वर्मा काम देख रहे हैं। जहां नई नियुक्ति के बाद ही इनका कार्यकाल खत्म होगा। सूत्रों की मानें तो अगले दो दिनों में सीएम की ओर से चेयरमैन व दो सदस्य पदों के लिए नाम फाइनल कर लिए जाएंगे।
इन रिटायर्ड अफसरों में टक्कर
हरियाणा पुलिस शिकायत प्राधिकरण में चेयरमैन और 2 सदस्यों के लिए 100 से ज्यादा लोगों ने अप्लाई किया है। इसमें चेयरमैन पद के लिए पूर्व IAS व मौजूदा चेयरपर्सन नवराज संधू, पूर्व मुख्य सचिव विजय वर्धन और पूर्व आईएएस आलोक निगम मुख्य है।
इसके अलावा पूर्व जस्टिस दर्शन सिंह का नाम भी है। सूत्रों की माने तो तीन वरिष्ठ रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों के बीच ही लॉबिंग चल रही है।

3 साल का है चेयरमैन, सदस्यों का कार्यकाल
हरियाणा पुलिस शिकायत प्राधिकरण में चेयरमैन और सदस्यों की उम्र सीमा 70 साल तय की गई है। लेकिन कार्यकाल सिर्फ 3 साल का ही निर्धारित किया गया है। वैसे तो प्राधिकरण का गठन 28 मई 2008 को हुआ था। लेकिन लंबे समय तक प्राधिकरण को कोई पावर नहीं दी गई।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद साल 2021 में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर सरकार ने नए सिरे से प्राधिकरण का गठन किया जिसमें चेयरपर्सन के अलावा 2 सदस्यों की नियुक्ति की गई। पिछले 4 सालों से प्राधिकरण में पुलिस से परेशान लोगों की शिकायत का निवारण हो रहा है।










