Delhi Weather: हो गई राजधानी में मानसून की एंट्री, कल शाम जमकर हुई बारिश, आज इन इलाकों में अलर्ट जारी, चेक करें अगले 7 दिन का वेदर

Weather Update: लो जी दिल्ली वालों को मानसून का तोहफा आखिर मिल ही गया! दिल्ली की जनता काफी दिनों से गर्मी व उमस से बेहाल थी। कल रविवार को मानसून ने एंट्री करके जनता को राहत दे दी है। कल दिल्ली के की इलाकों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया।

Delhi Weather: लो जी दिल्ली वालों को मानसून का तोहफा आखिर मिल ही गया! दिल्ली की जनता काफी दिनों से गर्मी व उमस से बेहाल थी। कल रविवार को मानसून ने एंट्री करके जनता को राहत दे दी है। कल दिल्ली के की इलाकों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया।

1 वीक तक जारी रहेगी दिल्ली में बारिश: Delhi Rains Alert

IMD के अलर्ट के अनुसार दिल्ली में 1 वीक तक मौसम बारिश वाला रहेगा। मौसम का असर दिल्ली की हवा पर भी साफ देखने को मिल रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 83 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का यह साफ-सुथरा स्तर बना रहेगा। इससे लोगों को सुकून की हवा मिलेगी। अगले दिनों की झमाझम बारिश से अब दिल्ली से गर्मी छूमंतर हो जाएगी।

दिल्ली में आज मौसम ऐसा रहेगा: Delhi Weather 30 June

बात करें आज के मौसम की तो आज सोमवार को अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार के बाद भी सप्ताहभर तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने रहेंगे। इस एक सप्ताह की बारिश से दिल्ली से गर्मी का दूम दबाकर भागना तो पक्का रहा।

दिल्ली में कल की बारिश: Delhi Weather Report

कल की बात करें तो रविवार की सुबह साढ़े 8 बजे से शाम के साढ़े पांच बजे के बीच पालम इलाके में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां पर 13.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा, सफदरजंग में 5.1, लोधी रोड पर 5.6, आयानगर में 9.4 और राजघाट पर 8.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.4 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस कम है।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!