Delhi NCR News: दिल्ली का यह इलाका होगा जाम फ्री, मांडी रोड NHAI को सौंपे जाने से बदलेगा ट्रैफिक का नक्शा
Delhi News: दिल्ली में अब जाम से राहत मिलने वाली है। आपको बता दें की लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने लोगों की जाम से जुड़ी परेशानियों का ब्यौरा जनता से रूबरू होकर लिया है। इसके बाद मांडी रोड को एनएचएआई को सौंपने की प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ चुकी है। अब जल्द ही जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी व सफर सुहाना हो जाएगा।

Delhi NCR News: दिल्ली में अब जाम से राहत मिलने वाली है। आपको बता दें की लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने लोगों की जाम से जुड़ी परेशानियों का ब्यौरा जनता से रूबरू होकर लिया है। इसके बाद मांडी रोड (Mandi Road) को एनएचएआई (NHAI) को सौंपने की प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ चुकी है। अब जल्द ही जनता को जाम से मुक्ति मिलेगी व सफर सुहाना हो जाएगा। Delhi News
आपको बता दें की NHAI का अंडर में आते ही राष्ट्रीय मानकों के अनुसार सड़कों के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि छतरपुर में 80 एमजीडी क्षमता का जल उपचार संयंत्र बनाया जा रहा है। इसमें हिमाचल प्रदेश से कच्चा पानी लाकर क्षेत्र में स्वच्छ एवं निरंतर जलापूर्ति सुनिश्चित की जाती है। Delhi News
पानी की समस्या को कम करने के लिए क्षेत्र में 85 ट्यूबवेल स्वीकृत किए गए हैं तथा उनकी स्थापना का कार्य चल रहा है। जलापूर्ति को यूजीआर से जोड़ने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। सीवरेज परियोजनाओं के बारे में लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि बोली प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण मंत्री ने 100 फीट रोड, सीडीआर चौक, जौनापुर गांव, नेब सराय चौपाल और मैदानगढ़ी गांव में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।












