Gurugram News Network- स्वीट्स शॉप संचालक को फोन कर उसे व उसकी पत्नी को गोली मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पालम विहार थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में महेंद्रगढ़ के रहने वाले आकाश स्वामी ने बताया कि वह नोबल एन्क्लेव में परिवार समेत किराए पर रहता है। उसने सेक्टर-21 व 22 मार्केट में बीकानेर स्वीट्स के नाम पर दुकान की हुई है। उसे अज्ञात नंबर से फाेन आया जिसने स्वयं को डूंडाहेड़ा का बदमाश गोगा बताया और उससे 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी। आरोपी ने कहा कि वह उसकी व उसकी पत्नी की लोकेशन जानता है। ऐसे में यदि उसने प्रत्येक माह 50 हजार रुपए की रंगदारी नहीं दी तो वह दोनों को गोली मार देगा।आरोपी ने उन्हें धमकाने के लिए यह भी कहा कि डूंडाहेड़ा में अग्रवाल स्वीट्स शॉप पर जो गोली चली थी वह भी उसी ने चलाई थी। इस पर उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।