जेजेपी के शीर्ष नेताओं पर साइबर ठगों की नजर, अब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नाम पर ठगी
Gurugram News Network- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पीएसओ की फोटो व्हाट्सएप पर लगाकर लोगों से ठगी करने के मामले में अभी पुलिस ने जांच शुरू भी नहीं की थी कि अब जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ इसी तरह की घटना हुई है। साइबर ठगों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की फोटो का उपयोग कर परिचितों से रुपए मांगे हैं। इसकी शिकायत उन्होंने साइबर थाना ईस्ट पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर ने बताया कि उन्हें 9 मार्च को सूचना मिली थी कि अज्ञात नंबर द्वारा व्हाट्सएप पर उनकी फोटो लगाई गई है जो उनके परिचितों को व्हाट्सएप मैसेज करके रुपयों की मांग कर रहा है। परिचितों से जब रुपयों की मांग की गई तो उन्होंने अनंतराम तंवर को फोन इस बारे में पूछा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर थाना ईस्ट पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।