Honey Trap के जाल में फंसा करोड़पति कारोबारी, ब्लैकमेलिंग से 4 साल में ठगे करोड़ों रुपये

डीपफेक तकनीक से किया अश्लील ब्लैकमेल कारोबारी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह एक हाई-टेक अपराधी गिरोह के चंगुल में फंस चुके हैं।

Honey Trap : डिजिटल दुनिया में एक छोटी सी ‘फ्रेंड रिक्वेस्ट’ कितनी महंगी पड़ सकती है, इसका एक खौफनाक उदाहरण गुरुग्राम में सामने आया है। गोल्फ कोर्स रोड की एक पॉश सोसाइटी में रहने वाले एक नामी कारोबारी को फेसबुक पर दोस्ती करना इतना भारी पड़ा कि ठगों ने न केवल उनकी 6.30 करोड़ की जमा-पूंजी लूट ली, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि कारोबारी ब्रेन स्ट्रोक और लकवे  का शिकार हो गए।

एयरहोस्टेस बनकर बुना जाल ठगी का यह खेल साल 2020 में शुरू हुआ। फेसबुक पर ‘किम उर्फ प्रियंका संगमा’ नाम की एक महिला ने खुद को दुबई की नामी एयरलाइंस की एयरहोस्टेस बताकर कारोबारी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। विश्वास जीतने के लिए उसने विमान के अंदर की तस्वीरें साझा कीं। धीरे-धीरे बातचीत व्हाट्सएप पर शुरू हुई, जहाँ उसने कारोबारी को उनकी तस्वीरें भेजने के लिए राजी कर लिया।

डीपफेक तकनीक से किया अश्लील ब्लैकमेल कारोबारी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह एक हाई-टेक अपराधी गिरोह के चंगुल में फंस चुके हैं। आरोपियों ने डीपफेक  तकनीक का इस्तेमाल कर उनकी साधारण तस्वीरों को अश्लील फोटो और चैट्स के साथ ‘मर्फ’ कर दिया। इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का वह खौफनाक दौर जो जुलाई 2025 तक जारी रहा।

पूरे परिवार ने मिलकर किया इमोशनल अत्याचार पीड़ित के अनुसार, इस गिरोह में प्रियंका के साथ उसका कथित पति, मां और भाई भी शामिल थे। गिरोह के सदस्यों ने फर्जी पहचान का सहारा लिया। एक आरोपी ने खुद को शिलॉन्ग का एसडीएम बताया। प्रियंका के पति ने खुद को मेघालय के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बताकर धमकाया। कभी कैंसर की सर्जरी, कभी प्रेग्नेंसी तो कभी बच्चे के इलाज के नाम पर भावनात्मक रूप से डराकर करोड़ों रुपये ऐंठे।

अस्पताल के बेड पर भी नहीं दिखाई दया प्रताड़ना इतनी बढ़ गई कि कारोबारी को ब्रेन स्ट्रोक आ गया। वे अस्पताल में पैरालिसिस से जूझ रहे थे, लेकिन ठगों ने वहां भी पीछा नहीं छोड़ा। आरोपियों ने अस्पताल के फर्जी बिल भेजकर उनसे पैसे वसूलना जारी रखा। डर के मारे पीड़ित ने पहली बार 2021 में 5,000 भेजे थे, जो धीरे-धीरे 6,30,16,615 तक पहुंच गए।

ऑफिस और परिवार को बदनाम करने की धमकी जब पीड़ित ने नंबर ब्लॉक किया, तो ठगों ने उनके ऑफिस और परिवार की जानकारी जुटाकर वहां अश्लील फोटो चस्पा करने और फेसबुक पर वायरल करने की धमकी दी। अंततः थक-हारकर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!