Metro : जयपुर मेट्रो के 40 किलोमीटर के रूट में बनेंगे 35 स्टेशन, इन स्थानों से होकर गुजरेगी 

Metro : राजधानी जयपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. जयपुर मेट्रो के फेज-2 के 40 किलोमीटर के रूट में 35 स्टेशन बनेंगे. इसमें लगभग 10 हजार 500 करोड़ रुपए की लागत आएगी. जयपुर Metro  के दूसरे चरण को ड्राफ्ट डीपीआर अनुसार फेज-2 का प्रस्तावित रूट लगभग 40 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें कुल 35 मेट्रो स्टेशन शामिल किए गए हैं. इनमें से सिर्फ सांगानेर पुलिस थाना स्टेशन भूमिगत होगा, जबकि बाकी सभी 34 स्टेशन एलिवेटेड रहेंगे.Metro  

20 से 25 लाख आबादी को सीधा लाभ
Metro  का करीब 90 फीसदी कॉरिडोर एलिवेटेड होने के कारण इस चरण की लागत का अनुमान लगभग 10 हजार 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. इस परियोजना से जयपुर की 20 से 25 लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे शहर में आवागमन सुगम होगा और ट्रैफिक दबाव भी कम होगा. जयपुर मेट्रो का यह दूसरा चरण शहर के विकास और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.Metro

ऐसे चलेगी Metro
आपको बता दें कि सीतापुरा से पिंजरापोल गौशाला तक एलिवेटेड पर मेट्रो चलेगी. गौशाला पर एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन होगा. गौशाला से आगे Metro कोरिडोर भूमिगत होगा. सांगानेर फ्लाई ओवर के नीचे भूमिगत स्टेशन बनेगा. इस स्टेशन से यात्री एयरपोर्ट के टर्मिनल की तरफ आ व जा सकेंगे.

सांगानेर थाने से Metro कॉरिडोर दोबारा एलिवेटेड होगा. इसके अलावा बीटू बायपास चौराहे पर क्लोवर लीफ को क्रॉस करते हुए गुजरेगा. यहां से टोंक रोड पर अशोक मार्ग तक एलिवेटेड पर ट्रेन चलेगी. टोंक रोड पर दुर्गापुरा एलिवेटेड रोड के ऊपर ट्रेन दौड़ेगी.

इस रास्ते से होकर गुजरेगी
यहां मेट्रो के लिए छोड़े गए पिल्लरों पर कोरिडोर बनेगा. गोपालपुरा फ्लाई ओवर, टोंक फाटक आरओबी पर कोरिडोर नहीं बनेगा. यहां पर एक तरफ Metro कोरिडोर का निर्माण प्रस्तावित है. यह ट्रेन टोंक रोड पर अशोक मार्ग की तरफ घूमेगी. अशोक मार्ग से गर्वनमेंट होस्टल, खासा कोठी सर्किल से कलक्ट्रेट, चिंकारा कैंटीन, पानीपेच, अंबाबाड़ी तक चलेगी. सीकर रोड पर भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान से कॉरिडोर शुरू होगा. यहां से हरमाड़ा से आगे टोडी मोड तक कोरिडोर निर्मित होगा. सीकर रोड पर मौजूदा बीआरटीएस के बीच ही कॉरिडोर बनेगा.Metro

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!