Metro Route Bhoomipujan : इंतज़ार हुआ ख़त्म, कल गुरुग्राम मेट्रो रुट का होगा भूमिपूजन
गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने आयोजन स्थल का दौरा किया और सभी तैयारियों का जायजा लिया । उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि भूमि पूजन समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके

Metro Route Bhoomipujan : गुरुग्राम के निवासियों का मेट्रो विस्तार का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है । गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार परियोजना का भूमि पूजन कल यानि 5 सितंबर शुक्रवार को होने जा रहा है । यह ऐतिहासिक भूमि पूजन समारोह गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) कार्यालय, सेक्टर-44 के सामने स्थित पार्किंग क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
तैयारियों की समीक्षा और महत्वपूर्ण जानकारी

गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने आयोजन स्थल का दौरा किया और सभी तैयारियों का जायजा लिया । उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि भूमि पूजन समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके । डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सुबह जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बाद इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जनसभा में मुख्यमंत्री करेंगे संबोधित
भूमि पूजन के बाद गुरुग्राम के नागरिकों को इस परियोजना से जोड़ने के लिए गुरुग्राम विश्वविद्यालय (Gurugram University) परिसर में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा । इस जनसभा में मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे और मेट्रो विस्तार परियोजना के लाभों के बारे में जानकारी देंगे ।
डीसी अजय कुमार ने कहा कि यह मेट्रो विस्तार सिर्फ एक यातायात सुविधा नहीं है, बल्कि यह गुरुग्राम की आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक प्रगति को भी गति देगा । इससे दिल्ली-गुरुग्राम कनेक्टिविटी और मजबूत होगी जिससे लाखों यात्रियों को हर दिन तेज और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में ये हस्तियां होंगी शामिल
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, सोहना विधायक तेजपाल तंवर और पटौदी विधायक बिमला चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे ।













