Delhi NCR NewsGurugram News

Delhi-Jaipur हाईवे को जाम मुक्त करने का मेगा प्लान, धौलाकुआं-मानेसर एलिवेटेड रोड पर मांगी रिपोर्ट

राव ने पंचगांव चौक पर निर्माणाधीन टोल के काम को तेज गति से पूरा करने और मानेसर में बनाए जाने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण को एनएसजी गेट से आगे बढ़ाकर पहाड़ी तक मिलाने की मांग रखी, जिस पर गडकरी ने अधिकारियों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement

Delhi-Jaipur :  केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित आवास पर केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी से मुलाकात कर दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे (NH-48) पर ट्रैफिक जाम और निर्माणाधीन परियोजनाओं में हो रही देरी जैसे प्रमुख मुद्दों पर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।  गडकरी ने राव इंद्रजीत सिंह की मांगों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन फ्लाईओवरों का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए और सभी समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए।

बुधवार को हुई बैठक में राव ने एक बार फिर धौलाकुआं से मानेसर तक एलिवेटेड रोड बनाने की अपनी मांग को मजबूती से दोहराया। उन्होंने  गडकरी को अवगत करवाया कि महिपालपुर फ्लाईओवर को पार करने में ही आम नागरिक को करीब आधा घंटे से अधिक का सफर तय करना पड़ रहा है।

Advertisement

महिपालपुर के नजदीक स्थित हवाई अड्डे के चलते अधिकारी तकनीकी कारणों से एलिवेटेड रोड में कमियां निकाल रहे हैं। राव ने आग्रह किया कि यदि पूरे स्ट्रेच पर संभव न हो, तो इसे महिपालपुर के बाद से शुरू कर हरियाणा बॉर्डर तक एलिवेटेड निर्माण का कार्य यथाशीघ्र शुरू किया जाए।

अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया कि महिपालपुर के नीचे से आने वाले ट्रैफिक को सर्विस लेन के जरिए गुरुग्राम व कापसहेड़ा की ओर मोड़ा जाए और नेशनल हाईवे पर चढ़ने वाले ट्रैफिक का कट बंद किया जाए, जिससे जाम से राहत मिल सके। राव ने भविष्य में मानेसर तक सिग्नल फ्री ट्रैफिक करने की योजना पर भी अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू करने की जानकारी दी।

राव ने पंचगांव चौक पर निर्माणाधीन टोल के काम को तेज गति से पूरा करने और मानेसर में बनाए जाने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण को एनएसजी गेट से आगे बढ़ाकर पहाड़ी तक मिलाने की मांग रखी, जिस पर गडकरी ने अधिकारियों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए।

राव ने गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी नैशनल हाईवे के निर्माण की धीमी रफ्तार पर निर्माणाधीन एजेंसियों को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि ये एजेंसियां बार-बार अपनी डेडलाइन चूक चुकी हैं। उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए बताया कि मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर के शुरू होने के बाद यह राजमार्ग यात्रियों के लिए सुलभ यात्रा का विकल्प बनेगा, इसलिए इसका निर्माण जल्द पूरा हो।

रेवाड़ी के बावल चौक स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पिछले तीन माह से रुके हुए कार्य के बारे में गडकरी को अवगत करवाते हुए राव ने कहा कि ठेका लेने वाली एजेंसी की लापरवाही से दुर्घटनाएं हुई हैं और मानसून के दौरान लोगों को कई किलोमीटर लंबे जाम से जूझना पड़ा।

राव के हस्तक्षेप पर  गडकरी ने अधिकारियों से अधूरे निर्माण के संबंध में जवाब तलब किया और जनवरी माह तक काम को पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए। राव ने वहां सड़क की बदहाल स्थिति को तुरंत ठीक करने की भी मांग की, जिस पर गडकरी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

धारुहेड़ा में प्रदूषित पानी निकासी पर बनी योजना: बैठक में अलवर से सांसद व केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे स्थित धारुहेड़ा में राजस्थान की भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र की ओर से आने वाले प्रदूषित व बरसाती पानी के कारण यातायात बाधित होने के मुद्दे पर गहन चर्चा की गई। पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि राजस्थान सरकार ने भिवाड़ी के औद्योगिक दूषित पानी के शुद्धिकरण के लिए संसाधन का निर्माण आरंभ कर दिया था और दिसंबर में इनका निर्माण पूरा कर दिया जाएगा, जिसके बाद करीब 34 एमएलडी औद्योगिक दूषित जल का औपचारिक भिवाड़ी में ही किया जा सकेगा। बरसाती पानी की निकासी के लिए भिवाड़ी व धारुहेड़ा के बरसाती पानी को नेशनल हाईवे से करीब छह किलोमीटर अंडरग्राउंड पाइपलाइन के जरिए साहिबी नदी तक पहुंचाने के बारे में विचार किया गया और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में नेशनल हाईवे 152 डी के बागोत एग्जिट व एंट्री प्वाइंट और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर उजिना के एंट्रीपॉइंट सहित अनेक विषयों पर चर्चा हुई।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!