Gurugram News

DTP Action : सोहना के बलौदा गांव में भू-माफिया पर एक्शन, 4.25 एकड़ में बन रही दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

इस कार्रवाई में अवैध रूप से कब्जाई गई 4.25 एकड़ भूमि को मुक्त कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई दो अलग-अलग खसरा नंबरों में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ की गई, जिनके निर्माण की शुरुआती प्रक्रिया चल रही थी, जिसे समय रहते रोक दिया गया।

Advertisement
Advertisement

DTP Action :  जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अपनी सख्ती जारी रखते हुए बुधवार, 29 अक्टूबर 2025 को सोहना शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की। पुलिस बल की सहायता से राजस्व संपत्ति ग्राम बलौदा में विकसित की जा रही दो अनाधिकृत कॉलोनियों पर सफलतापूर्वक डिमोलिशन ड्राइव (अतिक्रमण हटाओ अभियान) चलाया गया

इस कार्रवाई में अवैध रूप से कब्जाई गई 4.25 एकड़ भूमि को मुक्त कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई दो अलग-अलग खसरा नंबरों में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ की गई, जिनके निर्माण की शुरुआती प्रक्रिया चल रही थी, जिसे समय रहते रोक दिया गया।

Advertisement

पहली कॉलोनी (कॉलोनी-1) खसरा नंबर 28//2/2, 9/2, 12/1 में 2.75 एकड़ भूमि पर फैली थी, जबकि दूसरी कॉलोनी (कॉलोनी-2) खसरा नंबर 47//12/3, 19, 22/1 में 1.5 एकड़ भूमि पर कब्जा करके बनाई जा रही थी। अभियान के दौरान, मौके पर बनाए गए एक पक्के ढांचे, सभी बाउंड्री वॉल्स (चारदीवारी), 60 से अधिक डीपीसी (DPC-Damp Proof Course) और अवैध रूप से विकसित किए जा रहे रोड नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध कॉलोनियों को पनपने नहीं दिया जाएगा और भू-माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यह कार्रवाई अवैध कॉलोनाइजेशन को रोकने और प्रशासनिक दक्षता बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!