MCG News : गुरुग्राम की हवा होगी साफ, दस हाई-टेक वाटर स्प्रिंकलर से प्रदूषण पर लगेगा ब्रेक
इन हाई-टेक मशीनों की क्षमता 10,000 लीटर पानी की होगी, जिससे एक बार में 30 किलोमीटर तक के क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट पर लगभग पाँच करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

MCG News : शहर में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने और हरियाली की बेहतर देखभाल के लिए गुरुग्राम नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। जल्द ही शहर की सड़कों पर धूल के कणों को कम करने के लिए दस अत्याधुनिक वाटर स्प्रिंकलर वाहन उतारे जाएंगे।
इन हाई-टेक मशीनों की क्षमता 10,000 लीटर पानी की होगी, जिससे एक बार में 30 किलोमीटर तक के क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट पर लगभग पाँच करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
अभी तक नगर निगम को प्रदूषण बढ़ने पर पानी के छिड़काव के लिए निजी एजेंसियों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिनकी सेवा अक्सर संतोषजनक नहीं होती थी। नई मशीनों के आने से न केवल इस पर निर्भरता कम होगी, बल्कि काम की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।
प्रदूषण नियंत्रण के साथ-साथ, निगम ने पेड़ों की बेहतर छंटाई और कटाई के लिए भी आधुनिक उपकरण खरीदने का फैसला किया है। इसमें नौ और 11 मीटर ऊँचाई तक के पेड़ों को ट्रिम करने वाली आठ ट्रिमिंग मशीनें शामिल हैं।
पेड़ों की कटी हुई टहनियों और पत्तियों को तुरंत छोटे टुकड़ों में बदलने के लिए 40 श्रेडर मशीनें भी खरीदी जाएंगी। इस कचरे को आसानी से ठिकाने लगाने में मदद मिलेगी।
यह पूरा कदम शहर को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। निगम के अधिकारियों का मानना है कि ये सभी मशीनें गुरुग्राम के नागरिकों को एक स्वच्छ और बेहतर वातावरण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। यह पहल शहर को अधिक व्यवस्थित और टिकाऊ बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

अतिरिक्त निगम आयुक्त, गुरुग्राम ने बताया हमने प्रदूषण की रोकथाम के लिए दस अत्याधुनिक वाटर स्प्रिंकलर खरीदने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। मुख्यालय से अनुमति मिलते ही इन मशीनों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।”












