Mausam Update : बारिश के साथ होगी नए साल की शुरुआत, मौसम विभाग ने Delhi NCR के जारी की चेतावनी

Weather Update : साल 2025 खत्म होने से पहले दिल्ली एनसीआर और गुरुग्राम में जबरदस्त कोहरे और ठंड पड़ रही है लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि नया साल शुरु होते ही दिल्ली में बारिश भी देखने को मिलेगी जिससे तापमान में और गिरावट आएगी । इसके पीछे पश्चिमी विक्षोभ को कारण बताया जा रहा है ।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में एक जनवरी तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आने वाले तीन दिनों में इस राज्यों में घना कोहरा और ठंड पड़ने वाली है ।
IMD के अनुसार 30 दिसंबर से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है जिसके चलते लद्दाख, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है । इसी वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है ।
दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में नए साल की शुरूआत बारिश के साथ होगी । मौसम विभाग के अनुसार, हिमालयी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर दिल्ली तक दिखाई देगा । जिसके कारण 31 दिसंबर को राजधानी और एनसीआर के इलाकों में बादल छाए रहेंगे । जबकि 1 जनवरी को हल्की बारिश होने के आसार है । आज 29 दिसंबर की सुबह दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है । इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना है । मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है











