Air Hostess Death : डीएलएफ में दोस्त के घर पार्टी करने आई एयर होस्टेस की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Air Hostess Death : गुरुग्राम में अपनी दोस्त के कमरे पर पार्टी करने आई एक एयर होस्टेस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं । शनिवार को दिल्ली में रहने वाले एयर होस्टेस गुरुग्राम में अपनी फ्रेंड के कमरे पर पार्टी के लिए आई थी लेकिन सुबह उसे सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद उसकी मौत हो गई ।

घटना गुरुग्राम के डीएलएफ फेस 1 एरिया की है जहां पंजाब की रहने वाली 25 वर्षीय एयर होस्टेस सिमरन डडवाल अपनी फ्रेंड निकिता के कमरे पर पार्टी करने के लिए शनिवार रात आई । यहां पर दोनों दोस्तों ने रात में शराब पार्टी की । पुलिस ने जानकारी दी है कि उनके साथ एक युवक भी मौजूद था । जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सिमरन को सांस लेने में तकलीफ हुई ।

सिमरन को हई तकलीफ के बाद उसे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया लेकिन सिमरन को बचाया नहीं जा सका । पुलिस ने एयर होस्टेस की मौत के बाद उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी । परिजनों ने किसी प्रकार आरोप नहीं लगाया । पोस्टमार्टम में भी मौत के असल कारणों का नहीं पता चल पाया जिसके बाद मृतका के विसरा को जांच के लिए लैब में भेजा गया है जिससे मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा ।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि एयर होस्टेस की मौत की जानकारी अस्पताल से मिली थी जिसके बाद डीएलएफ फेस 1 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची हालांकि परिजनों की तरफ से किसी प्रकार की शिकायत नहीं दी गई है लेकिन पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि मृतका सिमरन दो साल से एयर इंडिया में एयर होस्टेस हैं । सिमरन की दोस्त निकिता जिसके कमरे पर पार्टी करने के लिए सिमरन गुरुग्राम आई थी वों भी एयर होस्टेस हैं । पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!