Gurugram News Network - कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सैक्रेटरी ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों के डीसी को आदेश भेजे गए हैं। इसके अलावा जिला टास्क फोर्स की बैठक में भी कोविड से निपटने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि उन सभी स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा जहां 100 से ज्यादा लोग एकत्र होते हैं।
अधिकारियों की मानें तो लोगों को कोविड संक्रमण बचाव के सभी नियमों की पालना करने को कहा गया है। इसके अलावा सदर बाजार समेत अन्य मार्केट, शॉपिंग मॉल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, समारोह समेत अन्य स्थान जहां लोगों की भीड़ अथवा 100 से ज्यादा लोग एकत्र होते हैं उन्हें न केवल मास्क लगाना अनिवार्य होगा बल्कि कोविड बचाव के सभी नियमों का पालन करना होगा।
आपको बता दें कि गुरुग्राम में शनिवार को कोविड के 173 नए मामले सामने आए हैं जबकि ठीक होने वालों की संख्या 83 रही है। अब जिले में कुल 788 सक्रिय केस हैं।
