Manesar News : भांजी के भात के लिए जोड़े थे नकदी-गहने, भांजे ने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर चोरी कर SPA में उड़ाई मौज

Manesar News : गुरुग्राम के मानेसर एरिया में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी भांजी की शादी और भात के लिए गहने और पैसे इक्कट्ठे कर रखे थे लेकिन भांजे ने ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर गहनों और पैसों पर हाथ साफ कर दिया और मौज उड़ाने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ निकल पड़ा । थाना सेक्टर-7 IMT मानेसर पुलिस ने घर से नगदी और आभूषण चोरी करने के मामले में भांजे और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता (गांव बांस कुसला निवासी) की शिकायत पर दर्ज अभियोग संख्या 441, दिनांक 21 नवंबर 2025, धारा 305 व 317(2) BNS के तहत की गई।

शादी और भात के लिए रखे थे पैसे और आभूषण 

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह परचून की दुकान चलाता है।
18 नवंबर 2025 की रात लगभग 8:30 से 9:30 बजे के बीच उसकी बहन का लड़का गौरव उर्फ गोकुल सिंह तंवर अलमारी में रखी शादी व ‘भात’ के लिए एकत्रित नगदी और आभूषण चोरी करके फरार हो गया।

दोनों आरोपी गिरफ्तार — महिला साथी भी शामिल

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए—

दोनों को मुकदमे में नियमानुसार गिरफ्तार करके रिमांड पर लिया गया है।

चोरी की रकम से रिश्ते बने, घूमने-फिरने पर उड़ाई रकम

पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई—

  • आरोपी गोकुल शिकायतकर्ता (मामा) के घर पर ही रहता था और उसे अलमारी में रखी नकदी व आभूषणों की जानकारी थी।

  • 18 नवंबर को मौका देखकर उसने चोरी को अंजाम दिया।

  • अगले दिन रहेजा मॉल में उसकी मुलाकात महिला आरोपी दीपा नूर से हुई, जो पहले एक SPA में काम करती थी।

  • दीपा को समझ आ गया कि गोकुल के पास बड़ी रकम है, जिसके बाद उसने उससे दोस्ती कर ली।

  • दोनों शहर में घूमने लगे, SPA और अन्य स्थानों पर पैसा खर्च किया।

  • दीपा ने शादी का झांसा देकर गोकुल के साथ रहने लगी और अलग-अलग स्थानों पर साथ ठहरते रहे।

₹2,53,000 की नकदी बरामद

पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के कब्जे से ₹2 लाख 53 हजार की नकदी बरामद कर ली है।
बाकी चोरी की गई वस्तुओं की बरामदगी के लिए पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!