Manesar Accident : तेज़ रफ्तार ट्राले ने तीन गाड़ियों को कुचला, एक की मौत, दो घायल
वीरवार रात करीब 9 बजे दिल्ली जयपुर हाइवे पर मानेसर में ट्रैफिक जाम लगा हुआ था । इतने में जयपुर की तरफ से एक ट्राला तेज़ रफ्तार में आया

Manesar Accident : दिल्ली जयपुर हाइवे पर मानेसर में वीरवार रात एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए । हादसा मानेसर की पहाड़ी पर तेज़ रफ्तार ट्राले की वजह से हुआ । जब जयपुर की तरफ से आ रहा एक ट्राला अनियंत्रित होकर आगे जाम में खड़ी तीन गाड़ियों को रोंदते हुए आगे बढ गया । हादसा इतना भीषण रहा कि एक गाड़ी का कचूमर निकल गया ।
दरअसल वीरवार रात करीब 9 बजे दिल्ली जयपुर हाइवे पर मानेसर में ट्रैफिक जाम लगा हुआ था । इतने में जयपुर की तरफ से एक ट्राला तेज़ रफ्तार में आया । जब ट्राला पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने बने फ्लाइओवर से मानेसर की तरफ बढने लगा तो ट्राला चालक अपनी स्पीड पर कंट्रोल नहीं रख पाया । ब्रेक ना लगने की वजह से ट्राले ने सामने जाम की वजह से सड़क पर रुकी हुई तीन गाडियों को जोरदार टक्कर मार दी ।
इस हादसे में ट्राले की टक्कर से एक टैक्सी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें कार के अंदर बैठे तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए । हादसे के बाद लोगों ने कड़ी मश्शक्क्त के बाद घायलों को पुलिस की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । बाकि दो घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है ।
पुलिस ने दी जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया । पुलिस ने आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । पुलिस ने बताया कि ट्राले में स्टील के बड़े बड़े रोल भरे हुए थे । जिस वज़न की वजह से ट्राला चालक अपनी स्पीड पर कंट्रोल नहीं रख पाया । पुलिस ने बताया कि मृतक और घायल राजस्थान की निजी ऑटोमोबाइल कंपनी के कर्मचारी थे ।
ट्राले की चपेट में आने से कुल तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई । पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है । वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ।
फोटो में देखिए हादसे की तस्वीरें



