NUH में बड़ा बवाल: वाहन चोर को पकड़ने गई Delhi Police से ग्रामीणों की हुई झड़प

इस हंगामे के बाद स्थानीय नूंह जिला पुलिस मौके पर पहुँची और मामला शांत कराया गया। बताया जा रहा है कि बाद में ग्रामीणों और दिल्ली पुलिस के बीच समझौता हो गया।

NUH : हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना खंड स्थित नगला जमालगढ़ गाँव में शुक्रवार सुबह उस समय तनाव पैदा हो गया, जब दिल्ली पुलिस की एक टीम वाहन चोरी के आरोपी को पकड़ने पहुँची। पुलिस ने जैसे ही आरोपी को हिरासत में लेने की कोशिश की, ग्रामीणों ने विरोध किया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस और महिलाओं के बीच हुई हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

झड़प का वीडियो, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि दिल्ली पुलिस के कर्मचारी बिना किसी महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी में परिवार की महिलाओं को जबरन पकड़कर गाड़ी में बैठाने का प्रयास कर रहे हैं और हाथापाई कर रहे हैं।

NUH

जैसे ही पुलिस ने बल प्रयोग किया, गाँव के सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के हाथों में लाठियां भी दिखाई दे रही हैं।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की एक टीम पिकअप गाड़ी चोरी के आरोप में गाँव के निवासी तौसिफ को पकड़ने आई थी, जो गाँव में वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता है।

शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे दिल्ली पुलिस की दो गाड़ियों में पहुँची टीम तौसिफ को जबरन अपने साथ ले जाने लगी। तौसिफ के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा किसी अपराध में शामिल नहीं है और पुलिस गलत कार्रवाई करने आई है। जब परिवार के लोगों ने तौसिफ की गिरफ्तारी के लिए सबूत मांगा, तो पुलिस कर्मचारियों ने कोई जवाब नहीं दिया, जिससे मामला और बिगड़ गया।

इस हंगामे के बाद स्थानीय नूंह जिला पुलिस मौके पर पहुँची और मामला शांत कराया गया। बताया जा रहा है कि बाद में ग्रामीणों और दिल्ली पुलिस के बीच समझौता हो गया।

पुन्हाना थाना प्रभारी ओमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें दिल्ली पुलिस के गाँव में पहुंचने की जानकारी मिली थी, लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा उनके थाने को कोई सूचना नहीं दी गई थी। दिल्ली पुलिस की इस प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं कि उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किए बिना मेवात जैसे संवेदनशील क्षेत्र में क्यों कार्रवाई की। यह मामला फिलहाल सुर्खियों में बना हुआ है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!