Revenue Department में बड़ा फेरबदल: 31 कानूनगो को बनाया नायब तहसीलदार, नई पोस्टिंग की देखे लिस्ट
नायब तहसीलदारों की कमी के कारण कई क्षेत्रों में कामकाज प्रभावित हो रहा था, जो अब इस फेरबदल से पटरी पर आ सकेगा।

Revenue Department : हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रशासनिक दक्षता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विभाग की वित्तायुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने कानूनगो के पदों से पदोन्नत हुए 31 नायब तहसीलदारों को तत्काल प्रभाव से उनके नए कार्यक्षेत्रों में तैनाती दे दी है।
इन सभी अधिकारियों को पिछले माह 13 अक्तूबर को कानूनगो से नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नत किया गया था, जिसके बाद से उनकी पोस्टिंग का इंतजार किया जा रहा था। गुरुवार देर शाम जारी किए गए आदेश पत्र में सभी 31 नायब तहसीलदारों की पद-स्थापना की सूची जारी कर दी गई है।


विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी संबंधित नायब तहसीलदार बिना किसी देरी के अपनी नई तैनाती के स्थानों पर तत्काल कार्यभार संभालें। यह कदम राजस्व संग्रहण, भूमि अभिलेखों के प्रबंधन तथा जनता से जुड़े अन्य प्रशासनिक कार्यों के त्वरित और सुचारु निपटान में सहायता करेगा।


नायब तहसीलदारों की कमी के कारण कई क्षेत्रों में कामकाज प्रभावित हो रहा था, जो अब इस फेरबदल से पटरी पर आ सकेगा। यह नई तैनाती न केवल फील्ड स्तर पर प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाएगी, बल्कि आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्यों को भी आवश्यक गति प्रदान करेगी।










