LinkedIn पर नौकरी नहीं Girlfriend की तलाश: Gurugram के युवक की पोस्ट हुई वायरल, 26 युवतियों ने किया आवेदन
हैरानी की बात यह है कि इस अजीबोगरीब पोस्ट को न केवल हजारों लोगों ने देखा, बल्कि युवक के दावे के मुताबिक उसे 26 से अधिक आवेदन भी प्राप्त हुए।

Gurugram : आमतौर पर लोग लिंक्डइन का इस्तेमाल करियर बनाने, नेटवर्किंग करने या नई नौकरी खोजने के लिए करते हैं। लेकिन गुरुग्राम के एक युवक ने इस प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म को ‘डेटिंग ऐप’ की तरह इस्तेमाल कर सबको हैरान कर दिया है। युवक ने अपनी प्रोफेशनल उपलब्धियों के बजाय एक “फुल-टाइम गर्लफ्रेंड” की तलाश के लिए एक विस्तृत पोस्ट साझा की, जो अब इंटरनेट पर बहस का विषय बन गई है।
गुरुग्राम में रहने वाले इस युवक ने अपनी पोस्ट में किसी बड़ी कंपनी के ‘जॉब डिस्क्रिप्शन’ (JD) की तरह ही अपनी जरूरतें लिखी थीं। उसने न केवल अपनी पसंद-नापसंद साझा की, बल्कि यह भी बताया कि वह एक पार्टनर में किन गुणों की तलाश कर रहा है। युवक का तर्क था कि वह डेटिंग ऐप्स पर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता था, इसलिए उसने एक ऐसे प्लेटफॉर्म को चुना जहां लोग ‘सीरियस’ होते हैं।
हैरानी की बात यह है कि इस अजीबोगरीब पोस्ट को न केवल हजारों लोगों ने देखा, बल्कि युवक के दावे के मुताबिक उसे 26 से अधिक आवेदन भी प्राप्त हुए। कई युवतियों ने कमेंट सेक्शन और इनबॉक्स में युवक के इस “साहसी” कदम की सराहना की, तो कुछ ने इसे “अजीब” और प्लेटफॉर्म की गरिमा के खिलाफ बताया।
इस पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है:

सपोर्ट करने वाले: कुछ यूजर्स का कहना है कि आज के दौर में जब सब कुछ डिजिटल है, तो ईमानदारी से अपनी तलाश जाहिर करने में कोई बुराई नहीं है।
विरोध करने वाले: प्रोफेशनल कम्युनिटी के एक बड़े वर्ग का मानना है कि लिंक्डइन जैसे मंच का इस्तेमाल केवल करियर और व्यवसाय से जुड़ी गतिविधियों के लिए होना चाहिए। ऐसे व्यक्तिगत विज्ञापनों से प्लेटफॉर्म का मुख्य उद्देश्य भटक जाता है।











