LIVE Video : ‘सरकार के भरोसे मत बैठो, लड़की हो अपनी लड़ाई खुद लड़ना’ Lady Biker को किए गंदे इशारे और फिर बीच सड़क ही दे दना-दन

गुरुग्राम में लेडी बाइकर पर ई-रिक्शा में बैठे युवक ने किए गंदे इशारे तो युवती ने सड़क के बीचों बीच ही कर दी युवक की धुनाई

Live Video : गुरुग्राम की सड़क पर जा रही लेडी बाइकर से ई-रिक्शा में बैठे युवक ने गंदे इशारे किए जिसके बाद युवती ने रिक्शा को रोककर आरोपी युवक पर बीच सड़क ही थप्पड़ों की बरसात कर दी । ये वीडियो युवती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया । वीडियो वायरल होने के बाद युवक जहां पर रहता है उसके आसपास रहने वाले युवकों ने भी आरोपी की जमकर पिटाई कर दी और ऑन कैमरा माफी भी मंगवाई ।

दरअसल 13 जनवरी को एक लेडी बाइकर ने अपने Instagram सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड की जिसमें वो गुरुग्राम की सड़कों पर अपनी बाइक चलाती हुई दिख रही है । वीडियो देखने में बख्तावर चौक के पास की लग रही है । वीडियो में दिखाई दे रहा है जब युवती अपनी बाइक से जा रही थी उसी दौरान सड़क पर चल रही एक ई रिक्शा में पीछे बैठा युवक, लेडी बाइकर को गंदे इशारे करता है । लेडी बाइकर ने अपनी वीडियो के टाइटल में लिखा “सरकार के भरोसे मत रहना लड़की हो अपनी लड़ाई खुद लड़ना

पहला वीडियो

 

इस गंदे इशारे को युवती देख लेती है और आगे चलकर ई-रिक्शा को रुकवा लेती है । पहले तो युवती आरोपी युवक के पास जाती है तो वो अपनी इस गंदी हरकत से इंकार करता है । लेकिन जब युवती उस पर थप्पड़ों की बरसात करती है तो आरोपी युवक बोलता है कि गलती से हो गया । आरोपी युवक की बीच सड़क पिटाई होते देख आसपास लोग भी इक्कट्ठा हो गए । ये पूरी घटना युवती की बाईक में लगे 360 डिग्री कैमरे में रिकॉर्ड हो गया ।

युवती ने कुछ देर बाद युवती ने दूसरी वीडियो अपलोड की जिसमें आरोपी युवक बोलता हुआ नज़र आ रहा है कि ‘मुझे कोई गुंडा मवाली नहीं बोल सकता, मैं दो साल से गुरुग्राम में हूं । जब वहां पर लोग इक्कट्ठे हुए तो आरोपी युवक बोला कि मैने इस युवती को ऐसे इशारा किया तो इसको बुरा लग गया’ । युवती बार बार कहती रही सारी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है और आरोपी युवक बार बार वीडियो दिखाने की बात कहता रहा ।

दूसरा वीडियो

 

युवती ने 14 जनवरी को तीसरी वीडियो अपलोड की जिसमें एक युवक आरोपी युवक को कुर्सी पर बिठाकर उसकी धुनाई करते हुए नजर आ रहा है और उससे बोल रहा है कि क्या तुम गुरुग्राम में यही करने आते हो, ठीक से माफी मांगो । दरअसल ये तीसरी वीडियो देखने से पता चलता है कि जहां पर आरोपी युवक रहता होगा वहां तक ये वायरल वीडियो पहुंच गया और फिर आसपास के लोकल युवकों ने आरोपी युवक की धुनाई कर दी । वीडियो में आरोपी युवक ये भी बताता है कि वो बिहार का रहने वाला है और आगे से इस तरह की हरकत नहीं करेगा ।

तीसरा वीडियो

 

इस घटना के बारे में गुरुग्राम पुलिस के सदर पुलिस स्टेशन एसएचओ से बात की तो उन्होनें बताया कि वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है । पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!